बरेली: तौकीर रजा को अखिलेश से शिकवे, शर्तों पर साथ चलने को तैयार

बरेली: तौकीर रजा को अखिलेश से शिकवे, शर्तों पर साथ चलने को तैयार

बरेली, अमृत विचार। रविवार को सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई ने आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा से मुलाकात की। उन्होंने दरगाह आला हजरत पर चादरपोशी करने के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित किया। अमीक जामेई ने कहा कि बरेली वलियों की सरजमीं है, यहां से कोई खाली नहीं जाता, मैं भी मांगने आया हूं। 2022 में …

बरेली, अमृत विचार। रविवार को सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई ने आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा से मुलाकात की। उन्होंने दरगाह आला हजरत पर चादरपोशी करने के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित किया। अमीक जामेई ने कहा कि बरेली वलियों की सरजमीं है, यहां से कोई खाली नहीं जाता, मैं भी मांगने आया हूं। 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में दोबारा सरकार बने, इसके लिए दरगाह आला हजरत पर दुआ की है।

उन्होंने कहा मौलाना तौकीर रजा खान से मुलाकात कर यह कोशिश की गई है कि 2022 में उनका साथ पार्टी को मिले, कोशिश रहेगी कि जल्द ही अखिलेश यादव और तौकीर रजा खान की मुलाकात हो। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कुछ खास जातियों और मुसलमानों को चुन-चुन कर परेशान किया जा रहा है।

दूसरी तरफ आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा खान ने मुलाकात पर कहा कि अमीक जामेई का स्वागत है, कई विषयों पर चर्चा हुई है और कई पर अभी बात की जानी है जिन पर आश्वस्त हुए तो बात आगे बढ़ सकती है। मौलाना ने कहा कि मौजूदा सरकार जानी चाहिए लेकिन सपा सरकार में भी मुसलमानों ने दंगे झेले हैं।

भाजपा और संघ पर दंगे कराने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव से जानना चाहते हैं कि उनके पास क्या प्लान है इस सब से निपटने के लिए। मौलाना ने कहा दंगों में सबसे ज्यादा मुसलमान पीड़ित होता है और कसूरवार भी बनाया जाता है। पहले भी मांग करते रहे हैं कि दंगा आयोग बनाया जाए। इन मसलों पर सपा आश्वस्त कराए तो जरूर साथ होंगे। इस मौके पर डा. नफीस खान, मुनीर इदरीसी,फरहत खान, मकदूम बेग, सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी और कलीमुद्दीन मौजूद रहे।

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा