हरदोई: प्रेमविवाह कर जिस पति को पत्नि ने माना देवता, वो निकला हैवान! जानें पूरा मामला

हरदोई: प्रेमविवाह कर जिस पति को पत्नि ने माना देवता, वो निकला हैवान! जानें पूरा मामला

हरदोई। हरदोई जिले के संडीला कोतवाली में एक विवाहिता ने अपने पति व ज्येठ पर उत्पीड़न व गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि पति व ज्येठ कई सालों से उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे, जब वह गर्भवती हुई तो धोखे से गर्भपात की दवा खिलाकर …

हरदोई। हरदोई जिले के संडीला कोतवाली में एक विवाहिता ने अपने पति व ज्येठ पर उत्पीड़न व गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि पति व ज्येठ कई सालों से उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे, जब वह गर्भवती हुई तो धोखे से गर्भपात की दवा खिलाकर उसके बच्चे को गिरा दिया। बीमार होने पर उसे अस्पताल के बाहर छोंड़ कर चले गए।

संडीला के मुरारनगर सोम निवासी पूजा यादव ने बताया कि करीब 6 वर्ष पूर्व गांव के ही अवधेश यादव ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। 3 वर्ष पूर्व उससे प्रेमविवाह किया, इस दौरान वह 1 साल तक लखनऊ व एक साल कानपुर में एक साथ रहा, जब वह गर्भवती हुई तो अवधेश आग बबूला हो गया और मारपीट की। आरोप है कि बुखार की दवा बताकर गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे पूजा की हालत बिगड़ गयी। इलाज के लिए वह कानपुर के अस्पताल में ले गया जहां गेट के बाहर ही छोंड़ फरार हो गया।

हालत में सुधार होने पर पीड़िता अपने ससुराल पहुंची जहां पति व जेठ ने मारा पीटा और घर से भगा दिया। न्याय के लिए पीड़िता करीब एक साल से अधिकारियों के चक्कर काटती रही। एसपी के निर्देश पर संडीला कोतवाली में पीड़िता के ससुरालीजनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। पीड़िता का कहना है कि जिसके लिए अपना घर, परिवार माँ बाप सब कुछ छोंड़ दिया, उसने आखिर ऐसा क्यों किया। अब वह कहां जाए।

घरेलू हिंसा महिलाओं की जिंदगी पर ग्रहण है। कानून में इसके लिए कड़े नियम तो बने हैं, पर उन्हें कभी कड़ाई से लागू नही किया जाता है, यही वजह है कि विवाहिताओं की जिंदगी बदहाल होती चली जाती है। हालांकि केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस निष्क्रिय है। किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।

ताजा समाचार

लोड बढ़ने से फुंके उपकरण, गुल हुई बिजली; कानपुर में बिजली नहीं आने से 50 हजार से अधिक लोग हुए परेशान 
गर्मियों की Morning Walk पड़ेगी भारी, अगर इन गलतियों को किया Ignore
कानपुर में खलवा पुल के पांच में से तीन पंप खराब पड़े: जलकल महाप्रबंधक के निरीक्षण में चला पता, ये भी निकला बेकार
पुरी: जगन्नाथ मंदिर के गेस्ट हाउस की फेक वेबसाइट बनाने वालों को भांड़ा फूटा, दो गिरफ्तार
कानपुर में करंट लगने से लाइनमैन पोल से गिरा, मौत: परिजनों का आरोप- शटडाउन लेने के बाद भी चालू कर दी लाइन, इन पर हुई कार्रवाई
अंडरग्राउंड मेट्रो में मिलेगा सिर्फ बीएसएनएल का नेटवर्क; कानपुर मेट्रो रेल और बीएसएनएल कानपुर में अनुबंध