बरेली: घर पर पसंद करने के बहाने ले गए लाखों के जेवर, वापस मांगने पर धमकी

बरेली, अमृत विचार। पुराने ग्राहक ने सराफ से कई लाख की ठगी कर ली। दुकान पहुंचे दंपति जेवर पसंद करने के बहाने घर ले गए। कई बार मांगने के बाद भी दंपति ने न जेवर वापस किए और न ही कीमत अदा की। दंपति के घर पहुंचने पर व्यापारी को झूठे मामलों में फंसाने की …
बरेली, अमृत विचार। पुराने ग्राहक ने सराफ से कई लाख की ठगी कर ली। दुकान पहुंचे दंपति जेवर पसंद करने के बहाने घर ले गए। कई बार मांगने के बाद भी दंपति ने न जेवर वापस किए और न ही कीमत अदा की। दंपति के घर पहुंचने पर व्यापारी को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया गया। व्यापारी ने कैंट थाने में दंपति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
भाई की खराब तबियत का दिया हवाला
बारादरी क्षेत्र के आशीष रायल पार्क निवासी मनोरथ वर्मा की सर्राफा दुकान कैंट के ठिरिया निजावत खां के मीना बाजार में है। उन्होंने बताया कि स्थानीय क्षेत्र के रहने वाले इमरान खान व उनकी पत्नी तसलीम बी 17 दिसंबर 2019 को दुकान पर आए। भाई की खराब तबियत का हवाला देकर पति से पसंद करने की बात कहकर जेवर ले गई। सराफ ने पिता से बात की और 20 सालों की पहचान की वजह से भरोसे पर महिला को जेवर दे दिए। शाम को दंपति को फोन किया तो अगले दिन वापस करने की बात कही।
दो दिन बाद दोबारा किया फोन
दो दिन बाद भी जेवर न तो रकम मिली तो सराफ ने दोबारा फोन किया तो दंपति ने बीमारी व कोरोना का बहाना बनाकर टालमटोल शुरू कर दिया। 8 अप्रैल 2021 को पिता के साथ सराफ दंपति के घर पहुंचा तो उन्होंने 50-50 हजार के दो चेक दिए। पीड़ित ने बताया कि वर्तमान में दंपति का मोबाइल बंद है और घर में ताला लटका है। 11 जून को अचानक दंपति सराफ को मिल गए तो जेवर लौटने की मांग की। इस पर दंपति ने छेड़छाड़ व बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे डाली।
कई लाख के जेवर लेकर चंपत हो गए दंपति
सराफ ने बताया कि दंपति दुकान से 17 लाख 37 हजार सौ रुपयों के जेवर ले गए थे। इसमें सोने के पांच जोड़ी बुंदके, तीन हार, आठ चूड़ी, दो कंठी, 10 अंगूठी, रानी हार, पांच लॉकेट, तीन जोड़ी झुमकी, सोने का झूमर, पांच सोने, सोने की मांग पट्टी, एक टीका, चार जोड़ी सुई धागा कानों का शामिल है।