बरेली: बरेली महायोजना का खाका तैयार करने में जुटे बीडीए अफसर

बरेली: बरेली महायोजना का खाका तैयार करने में जुटे बीडीए अफसर

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की वजह से बरेली महायोजना-2031 का ड्राफ्ट तैयार नहीं हुआ लेकिन अब संक्रमण कम होने के साथ ही बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) और प्रशासनिक अमला ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने में जुट गया है। आपत्ति और सुझाव के बाद 30 जुलाई तक महायोजना का ड्राफ्ट फाइनल हो जाएगा। महायोजना में कई …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की वजह से बरेली महायोजना-2031 का ड्राफ्ट तैयार नहीं हुआ लेकिन अब संक्रमण कम होने के साथ ही बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) और प्रशासनिक अमला ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने में जुट गया है। आपत्ति और सुझाव के बाद 30 जुलाई तक महायोजना का ड्राफ्ट फाइनल हो जाएगा। महायोजना में कई जोन होंगे। हर जोन का अलग से मास्टर प्लान बनेगा। शहरी सीमा से सटे क्षेत्रों को भी योजना में शामिल किया जाएगा।

बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि महायोजना-2031 के दावे एवं आपत्तियां प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। इसमें 2031 तक शहर की आबादी को मानकर उसकी जरूरत के हिसाब से खाका तैयार किया जाएगा। इससे शहर में आवासीय सुविधाओं को आसानी से मुहैया करवाया जा सकेगा। फिलहाल, शहर में कई वर्गों के लोगों से सीधी बातचीत कर मास्टर प्लान को लेकर उनकी राय ली जा रही है।

इस राय के आधार पर ही महायोजना को मंजूरी दी जाएगी। कम वर्ग क्षेत्रफल में भी अपार्टमेंट बनाने के लिए योजना बन रही है। कम वर्ग क्षेत्रफल में भी अपार्टमेंट बनाने के लिए प्लान बन रहा है। ग्रुप हाउसिंग में अब तक केवल अधिक वर्ग मीटर तक में ही अपार्टमेंट बनाए जा सकते हैं। इसको कम से कम वर्ग मीटर पर कसरत हो रही है। कम वर्ग मीटर में फ्लैट बनाए जा सकेंगे मगर सामने की सड़क की चौड़ाई कम नहीं होगी। सड़क की चौड़ाई का मानक वहीं होगा जो चल रहा है।

लोगों की राय बहुत महत्वपूर्ण
बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि मास्टर प्लान-2031 को लेकर  शहर में विभिन्न वर्ग के लोगों की राय बहुत महत्वपूर्ण है। इसको लेकर हम बात कर रहे हैं। सभी वर्ग के लोगों को अपने सुझाव दे रहे हैं। उसके आधार पर शहर को विकसित किया जाएगा।