बिजनौर : गन्ने के खेत में पेड़ से लटकता मिला लापता किशोर का शव, सनसनी

बिजनौर /शेरकोट, अमृत विचार। निकटवर्ती ग्राम में सोमवार की शाम से लापता किशोर का शव सुबह पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, परिजनों ने पड़ोसी पर किशोर की हत्या करने की आशंका व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार ग्राम आराजी कंदला शाहपुरकोट निवासी …
बिजनौर /शेरकोट, अमृत विचार। निकटवर्ती ग्राम में सोमवार की शाम से लापता किशोर का शव सुबह पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, परिजनों ने पड़ोसी पर किशोर की हत्या करने की आशंका व्यक्त की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम आराजी कंदला शाहपुरकोट निवासी सुरेश सैनी का पुत्र विकास (17) सोमवार की शाम अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों ने पूरी रात किशोर की गांव में तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह गांव से ही आधा किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में किशोर का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। यह देखकर परिजनों के होश उड़ गये।
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दाहिया ने मौका मुआयना किया और बाद में किशोर के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मृतक किशोर के परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या करने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस का कहना है कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।