निर्देशक Jeethu Joseph और Mohanlal की हिट जोड़ी अगली फिल्म का जारी किया पोस्टर, Drishyam जैसा रोमांच हो पाएगा कायम!

निर्देशक Jeethu Joseph और  Mohanlal की हिट जोड़ी अगली फिल्म का जारी किया पोस्टर, Drishyam जैसा रोमांच हो पाएगा कायम!

कोच्चि। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म ’12थ मैन’ की घोषणा की, जिसका निर्देशन ‘दृश्यम 2′ से प्रसिद्धि हासिल करने वाले निर्देशक जीतू जोसेफ करेंगे। 61 साल के अभिनेता ने टि्वटर पर इस बात की घोषणा करते हुए थ्रिलर फिल्म का एक पोस्टर भी साझा किया। ’12थ मैन’ का निर्माण …

कोच्चि। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म ’12थ मैन’ की घोषणा की, जिसका निर्देशन ‘दृश्यम 2′ से प्रसिद्धि हासिल करने वाले निर्देशक जीतू जोसेफ करेंगे। 61 साल के अभिनेता ने टि्वटर पर इस बात की घोषणा करते हुए थ्रिलर फिल्म का एक पोस्टर भी साझा किया।

’12थ मैन’ का निर्माण एंटनी पेरमबवूर करेंगे, इन्होंने ही आशीर्वाद सिनेमा के बैनर तले दृश्यम और उसके सीक्वल का निर्माण किया था। मोहनलाल ने ट्वीट किया, ” अपनी आगामी फिल्म ’12थ मैन’ की घोषणा कर मुझे बेहद खुशी हो रही है, इसका निर्देशन जीतू जोसेफ करेंगे जबकि आशीर्वाद सिनेमा के बैनर तले एंटनी पेरमबवूर इसके निर्माता होंगे।”

दिग्गज अभिनेता ने जोसेफ के निर्देशन में पहली बार 2013 में रिलीज हुई मलयालम थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ में काम किया था। इसके बाद इस वर्ष रिलीज हुई इसके सीक्वल में भी दोनों ने साथ काम किया था। ’12थ मैन’ के अलावा मोहनलाल और जोसेफ एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘राम’ में भी साथ काम कर रहे हैं।

हालांकि ‘राम’ को लेकर स्थिति अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। जोसेफ ने पिछले वर्ष उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया था, जिसमें यह कहा गया था कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गयी है। जोसेफ के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गयी थी।