बरेली: गैस गोदामों से ही शुरू हो रहा घटतौली का खेल!

बरेली, अमृत विचार। सिद्धि विनायक गैस एजेंसी के सिलेंडरों में घटतौली का मामला सामने आने के बाद दूसरी एजेंसियों पर विधिक माप विज्ञान विभाग की टीमें ताबड़तोड़ निरीक्षण कर रही हैं। बुधवार को भी विभाग की दो टीमों ने जिलेभर की 6 गैस एजेंसियों पर मानकों की जांच की जिनमें फरीदपुर की तीन एजेंसियों पर …

बरेली, अमृत विचार। सिद्धि विनायक गैस एजेंसी के सिलेंडरों में घटतौली का मामला सामने आने के बाद दूसरी एजेंसियों पर विधिक माप विज्ञान विभाग की टीमें ताबड़तोड़ निरीक्षण कर रही हैं। बुधवार को भी विभाग की दो टीमों ने जिलेभर की 6 गैस एजेंसियों पर मानकों की जांच की जिनमें फरीदपुर की तीन एजेंसियों पर भारी मात्रा में खामियां मिलीं। यहां न तो तौल यंत्र मिले और न ही संचालक कांटे का प्रमाण-पत्र दिखा सके। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर गैस गोदाम पर ही कांटा नहीं तो क्या घटतौली का सारा खेल गोदामों से ही शुरू हो जाता है।

फरीदपुर में बीसलपुर रोड स्थित विभाग की टीम धर्मेंद्र गैस एजेंसी पहुंची। गोदाम में तौल यंत्र ही मौजूद नहीं था। जबकि फरीदपुर के ही चठिया फैज स्थित विद्या श्री गैस ग्रामीण वितरक पर भी तौलने का यंत्र नहीं मिला। दोनों एजेंसियों का चालान किया गया। कार्रवाई होते देख गोदाम संचालक कांटा मरम्मत को भेजने का बहाना बनाने लगे।

फरीदपुर के ही ग्राम अठाईन स्थित निर्मला भारत गैस ग्रामीण वितरक पर छापा मारा गया तो यहां 100 किलो की क्षमता वाले इलेक्ट्रॉनिक कांटे का सत्यापन प्रमाण पत्र नहीं पाया गया। बरेली की टीम ने सनी इंडेन गैस एजेंसी खजुरिया, राज गैस सर्विस खजुरिया, वनिका भारत गैस सर्विस खजुरिया में निरीक्षण किया जहां टीम को सबकुछ ठीकठाक मिला।

विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक पवन कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार को भी निरीक्षण जारी रहेगा जिन गोदामों में खामियां मिल रही हैं वहां कार्रवाई की जा रही है। फरीदपुर की टीम में निरीक्षक जगत पाल, सहायक दीपांशु सक्सेना, सहायक विजय त्रिपाठी जबकि बरेली की टीम में बहेड़ी निरीक्षक अंकित अग्रवाल, वरिष्ठ निरीक्षक किला लैब पवन कुमार यादव मौजूद रहे।

ताजा समाचार

महाराष्ट्र: मां की गोद से फिसलकर 21वीं मंजिल से गिरा सात महीने का बच्चा, मौत
World Malaria Day 2025: आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है विश्व मलेरिया दिवस, इस दिन पर जानें   बचाव और इलाज 
UP Board: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, बदायूं के नमक पाठक 10वीं और 12वीं में प्रियांश राधे बनीं जिला टॉपर
Gold Price: देश में सोने की कीमतों में उछाल से महिलाओं की बढ़ी चिंता, कहा- नवंबर में बेटी की शादी है...
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित; कानपुर के स्वर्णिम कुशवाहा रहे जिला टॉपर, प्राप्त किए 97% अंक
UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक ने किया टॉप