31 चौकी इंचार्जों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव, जानिए किसको कहां मिली तैनाती

कानपुर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने आज 31 चौकी इंचार्जों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पश्चिम जोन से नागेंद्र सिंह को कर्नलगंज, बृजमोहन पाल को चौकी प्रभारी बस अड्डा थाना कर्नलगंज, योगेंद्र प्रताप सिंह को कर्नलगंज, को नंदकिशोर वर्मा को ग्वालटोली, अमित कुमार तिवारी को सीसामऊ, तेजवीर सिंह को चमनगंज, कुलदीप शर्मा को वरिष्ठ …

कानपुर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने आज 31 चौकी इंचार्जों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पश्चिम जोन से नागेंद्र सिंह को कर्नलगंज, बृजमोहन पाल को चौकी प्रभारी बस अड्डा थाना कर्नलगंज, योगेंद्र प्रताप सिंह को कर्नलगंज, को नंदकिशोर वर्मा को ग्वालटोली, अमित कुमार तिवारी को सीसामऊ, तेजवीर सिंह को चमनगंज, कुलदीप शर्मा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक बजरिया, योगेश कुमार को बजरिया थाना, संजय कुमार मिश्रा को कल्यानपुर, नरेंद्र कुमार गुप्ता को कल्यानपुर, अरुण कुमार को कल्यानपुर थाना, रमाशंकर पाल को कल्यानपुर, संजय कुमार पांडेय को बिठूर, शेर सिंह को चौकी प्रभारी पांडुनगर, कृष्ण मोहन को पुलिस उपायुक्त पश्चिम कार्यालय, विक्रम सिंह को प्रभारी स्वाट टीम जोन पश्चिम, रिचा को थाना पनकी, अनीता वर्मा को थाना काकादेव, अतुल कुमार को कार्यालय पुलिस उपायुक्त पश्चिम से सर्विलांस सेल प्रभारी जोन पश्चिम में दरोगा बनाकर भेजा गया है।

इसी तरह कोहना से राहुल कुमार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना पनकी, दयानंद बिहार चौकी से संतोष सिंह को एसएसआई चमनगंज, कल्यानपुर से छत्रपाल सिंह को चौकी प्रभारी दयानंद बिहार, ईदगाह चौकी प्रभारी दिनेश मौर्या को थाना कोहना, छोटे मियां का हाता के चौकी को के इंचार्ज सुभाष चंद्र को ईदगाह चौकी, सर्विलांस प्रभारी/स्वाट कार्यालय पुलिस उपायुक्त पश्चिम से राम मोहन को छोटे मिया का हाता चौकी, पांडवनगर चौकी से आनंद प्रकाश को अटल घाट चौकी, पुलिस उपायुक्त पश्चिम कार्यालय से जितेंद्र कनौजिया को केडीए चौकी थाना स्वरूपनगर, केडीए चौकी से यशवंत सिंह को स्वरूपनगर एसएसआई, बस अड्डा चौकी से मनोज कुमार दीक्षित को थाना कोहना, ग्वालटोली रानू रमेश चंद्र को नवाबगंज चौकी प्रभारी से जागेश्वर मंदिर और जागेश्वर मंदिर चौकी से विराग मिश्रा को थाना ग्वालटोली में चौकी इंचार्ज बनाकर भेजा गया।