बरेली: जिले में वैक्सीन खत्म, आज नहीं होगा वैक्सीनेशन

बरेली, अमृत विचार। जिलेभर में मंगलवार को वैक्सीन खत्म हो गई। इसलिए बुधवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन नहीं होगा। कब तक वैक्सीन भेजी जाएगी, इसकी कोई सूचना शासन से नहीं दी गई है। वैक्सीन खत्म होने के बाद एक जुलाई से शुरू हो रहे मेगा वैक्सीनेशन अभियान की तैयारियां भी ठंडे …

बरेली, अमृत विचार। जिलेभर में मंगलवार को वैक्सीन खत्म हो गई। इसलिए बुधवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन नहीं होगा। कब तक वैक्सीन भेजी जाएगी, इसकी कोई सूचना शासन से नहीं दी गई है। वैक्सीन खत्म होने के बाद एक जुलाई से शुरू हो रहे मेगा वैक्सीनेशन अभियान की तैयारियां भी ठंडे बस्ते में चली गईं।

सोमवार सुबह शासन की ओर से बरेली के लिए महज 15,000 डोज भेजी गई थीं। 3,000 डोज विभाग के पास पहले से थीं। 13 हजार डोज सोमवार को लगा दी गईं। शेष 5000 डोज मंगलवार को प्रयोग में लाई गईं। ऐसे में देहात क्षेत्र में मंगलवार को वैक्सीनेशन बंद रखा गया। शहरी इलाकों में बने केंद्रों पर भी डोज काफी कम थी। इसलिए वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा।

स्वास्थ्य केंद्रों पर दोपहर बाद पसरा सन्नाटा
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार डोज की किल्लत के चलते सुबह वैक्सीनेशन कराने आए कुछ ही लोगों को वैक्सीन लग पाई। दोपहर बाद जो भी लोग वैक्सीनेशन कराने केंद्रों पर पहुंचे उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। जिला पुरुष व महिला अस्पताल में दोपहर बाद से ही केंद्र पर सन्नाटा पसर गया।

वैक्सीन लिए पत्र भेजा
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि वैक्सीन की किल्लत के चलते मेगा वैक्सीनेशन को लेकर अभी तैयारियां रोक दी गई हैं। हालांकि शासन को वैक्सीन भेजने के लिए पत्र भेजा गया है। उम्मीद है कि बुधवार को वैक्सीन मुहैया हो जाए लेकिन बुधवार को वैक्सीनेशन बंद रहेगा।

मंगलवार को मात्र 4949 लोगों को लगा टीका
वैक्सीन की कमी के कारण मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने 7000 लोगों के ही वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसके सापेक्ष 4949 लोगों ने कोविड संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण कराया। इनमें 45 से ज्यादा आयु वर्ग के लिए 2,500 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य था। 939 लोगों ने कोविशील्ड व 504 लोगों ने को-वैक्सीन की डोज लगवाई।

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार कुल 1443 यानी 57 प्रतिशत लोगों ने टीकाकरण कराया। वहीं 18 से 44 आयुवर्ग के लिए कुल 4500 का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 3504 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। 18 से अधिक उम्र के 3180 लोगों को कोविशील्ड और 324 लोगों को कौवेक्सीन लगाई गई। यानी इस आयुवर्ग में करीब 77 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लगवायी।