बरेली: शौहर ने कानूनी नोटिस भेजकर दिया तीन तलाक

बरेली, अमृत विचार। तीन तलाक पर सख्त कानून बनने के बावजूद तीन तलाक देने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोशल मीडिया, फोन और चिट्ठी के जरिए तलाक के मामले तो कई सामने आए लेकिन अब बरेली की रहने वाली एक महिला को बुलंदशहर से उसके शौहर ने कानूनी नोटिस भेजकर तीन …
बरेली, अमृत विचार। तीन तलाक पर सख्त कानून बनने के बावजूद तीन तलाक देने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोशल मीडिया, फोन और चिट्ठी के जरिए तलाक के मामले तो कई सामने आए लेकिन अब बरेली की रहने वाली एक महिला को बुलंदशहर से उसके शौहर ने कानूनी नोटिस भेजकर तीन तलाक दे दिया है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी को वकील के जरिए एक नोटिस भिजवाया जिसमें उसने तीन बार तलाक कहकर पत्नी से रिश्ता खत्म कर लिया। वहीं अब पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।
किला थाना क्षेत्र के खन्नू मोहल्ला निवासी इरम ने बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2016 में बुलंदशहर के मोहल्ला सलमाहाकान खुर्जा के रहने वाले डा. नावेद पुत्र डा. यामीन के साथ हुई थी। पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक खूब दान दहेज दिया लेकिन पति नवेद सहित सास-ससुर और ननद चार पहिया वाहन और एक फ्लैट की मांग किया करते थे। मांग पूरी नहीं हुई तो जलाने का प्रयास किया गया।
अपने पिता को आपबीती बताई तो उन्होनें पुलिस से लिखित शिकायत की। मगर ससुरालियों के जुल्म बढ़ते गए। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ससुराल वाले पति नावेद का दूसरा निकाह कराने सहित पिता और भाई को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी आए दिन दिया करते थे। अब शौहर नावेद की तरफ से एक कानूनी नोटिस मिला है। जिसके जरिए उसने तीन तलाक देकर पीछा छुड़ाने की कोशिश की है। पीड़िता ने किला थाने और महिला थाने में आरोपी पति और ससुरालियों पर तीन तलाक कानून के तहत कार्रवाई की मांग की।
उधर किला थाना इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने बताया कि फिलहाल उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। वहीं मेरा हक फाउंडेशन की फरहत नकवी ने कहा कि तीन तलाक कानून बनने के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कानूनी नोटिस भेजकर तीन तलाक देने का मामला अपने आप में चिंता का विषय है।