हरदोई: गर्मी दूर करने से पहले सेहत के प्रति हो जाएं होशियार… अमूल छाछ में निकला फंगस!
हरदोई, अमृत विचार। चिलचिलाती गर्मी में शीतल पेय पदार्थ शरीर को राहत देते हैं। कैमिकल युक्त पदार्थों से इतर दूध से बने सेहतमंद पेय पदार्थों की ज्यादा मांग रहती है। लेकिन अब दूध से बने शीतल पेय पीने से पहले सेहत के प्रति सावधान होने की आवश्यकता है। जरा सी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ …
हरदोई, अमृत विचार। चिलचिलाती गर्मी में शीतल पेय पदार्थ शरीर को राहत देते हैं। कैमिकल युक्त पदार्थों से इतर दूध से बने सेहतमंद पेय पदार्थों की ज्यादा मांग रहती है। लेकिन अब दूध से बने शीतल पेय पीने से पहले सेहत के प्रति सावधान होने की आवश्यकता है। जरा सी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है। हरदोई में कुछ इसी तरह का मामला समाने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
अमूल ब्रांड मसाला छाछ में पाई गई फंगस की शिकायत के मद्देनजर खाद्य विभाग द्वारा सिनेमा रोड स्थित मैसर्स हरे कृष्ण कन्फेक्शनरी का निरीक्षण किया गया। दुकान पर विक्रय हेतु संग्रहित अमूल मसाला छाछ का नमूना संग्रहित किया गया। अधिकारियों ने बताया किया नमूने को जांच हेतु खाद्य विश्लेषक को भेजा जा रहा है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिरुद्ध सिंह गंगवार भी उपस्थित रहे।