लखनऊ: एमडी ने जूनियर इंजीनियर को निलंबित करने के दिए निर्देश

लखनऊ, अमृत विचार। मध्यांचल एमडी सूर्यपाल गंगवार ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने चौक में एक एमवीए ट्रांसफार्मर फुंकने के मामले में जूनियर इंजीनियर दिनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दे दिए। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को ट्रांसफार्मर ठीक करने की भरपाई जूनियर इंजीनियर की वेतन से किए जाने …
लखनऊ, अमृत विचार। मध्यांचल एमडी सूर्यपाल गंगवार ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने चौक में एक एमवीए ट्रांसफार्मर फुंकने के मामले में जूनियर इंजीनियर दिनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दे दिए। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को ट्रांसफार्मर ठीक करने की भरपाई जूनियर इंजीनियर की वेतन से किए जाने का निर्देश दिया।
बता दें कि पॉवर ट्रांसफॉर्मर फुंकने के बाद गुरुवार को मध्यांचल एमडी खुद निरीक्षण करने के लिए चौक गए। इस दौरान उन्होंने ट्रांसफॉर्मर जलने के मामले में प्रथम दृष्टया जेई को दोषी पाया। जिसके बाद उन्होंने निलंबन का निर्देश दे दिया। वहीं एमडी ने विजिलेंस टीम के साथ जहां पर ट्रांसफार्मर जला था, उन सभी जगहों पर छापेमारी की। ट्रांसफॉर्मर के फुंकने का मुख्य कारण ओवरलोडेड पाया गया, जो कि उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही बिजली चोरी से हो गया था।
इस संबंध में तीन उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी पर मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं मध्यांचल एमडी ने लेसा के अभियंताओं को संदेश दिया गया, काम में लापरवाही और ट्रांसफॉर्मर फुंकने के वाजिक कारण नहीं होने पर कार्रवाई होगी। वहीं एमडी के निरीक्षण से लेसा के दोनों जोनों के अभियंताओं के बीच हड़कंप मचा रहा।