पूर्व पुलिसकर्मी पिता ने अपने ही बेटों पर बरसाईं गोलियां, एक की मौत, दूसरा घायल

पूर्व पुलिसकर्मी पिता ने अपने ही बेटों पर बरसाईं गोलियां, एक की मौत, दूसरा घायल

ठाणे (महाराष्ट्र)। नवी मुंबई में एक सेवानिवृत पुलिसकर्मी द्वारा सोमवार को अपने दो बेटों पर की गई गोलीबारी की घटना में घायल एक बेटे की स्थानीय अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई। राबले थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को शाम करीब साढ़े छह बजे ऐरोली में सेवानिवृत पुलिसकर्मी भगवान …

ठाणे (महाराष्ट्र)। नवी मुंबई में एक सेवानिवृत पुलिसकर्मी द्वारा सोमवार को अपने दो बेटों पर की गई गोलीबारी की घटना में घायल एक बेटे की स्थानीय अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई।

राबले थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को शाम करीब साढ़े छह बजे ऐरोली में सेवानिवृत पुलिसकर्मी भगवान पाटिल (70) ने कार बीमा प्रीमियम के भुगतान को लेकर कथित रूप से हुई बहस के दौरान अपने बेटों विजय (35) और सुजाय (30) पर तीन राउंड गोलियां दागी।

पुलिस उपायुक्त शिवराज पाटिल ने कहा, ” तीन गोलियां लगने से घायल विजय की देर रात मौत हो गयी। दूसरा बेटा सुजाय अब खतरे के बाहर है। भगवान पाटिल को गिरफ्तार किया गया है और उसे हत्या का आरोपी बनाया गया है। उसका लाईसेंसशुदा हथियार जब्त कर लिया गया है।”