बाराबंकी: ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए सतीश शर्मा ने विधायक निधि से दिए 25 लाख रुपए

बाराबंकी। जनपद में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए क्षेत्रीय विधायक सतीश शर्मा ने विधायक निधि से 25 लाख रुपए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पक्ष में देने की घोषणा की है। विधायक श्री शर्मा ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को एक पत्र लिखकर जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए 25 लाख रुपए …
बाराबंकी। जनपद में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए क्षेत्रीय विधायक सतीश शर्मा ने विधायक निधि से 25 लाख रुपए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पक्ष में देने की घोषणा की है। विधायक श्री शर्मा ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को एक पत्र लिखकर जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए 25 लाख रुपए विधायक मंडल विकास निधि से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पक्ष में जारी करते हुए कहा है कि जनपद में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हो जाने से कोरोना से पीड़ित मरीजों के साथ ही अन्य प्रकार के बीमार मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है उन्हें इसका लाभ मिल सकेगा।
श्री शर्मा ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंस अपनाने के साथ ही मास्क लगाए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि हमें डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय अपनाकर इस महामारी से निपटना है। इसी के साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह लोग अपने आसपास के लोगों पर नजर रखें कि लॉकडाउन के पीरियड में कोई परिवार भूखा ना रहने पाए। वह लोग स्वयं उसकी व्यवस्था करवा दे या फिर हमें इसकी जानकारी दें। मैं स्वयं उसके परिवार को राशन उपलब्ध करवाऊंगा। जिससे कोई भी व्यक्ति या परिवार भूखा ना रहे।