कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 31 मई तक निलंबित

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 31 मई तक निलंबित

नई दिल्ली। देश से चलने वाली नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अब 31 मई तक निलंबित रहेंगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस महामारी के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिये ये उड़ाने निलंबित हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा, ”हालांकि, इस दौरान अलग अलग मामलों को देखते हुये सक्षम प्राधिकरण …

नई दिल्ली। देश से चलने वाली नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अब 31 मई तक निलंबित रहेंगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस महामारी के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिये ये उड़ाने निलंबित हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा, ”हालांकि, इस दौरान अलग अलग मामलों को देखते हुये सक्षम प्राधिकरण द्वारा चुनींदा मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।”

कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलने वाली अनुसूचित उड़ाने निलंबित हैं। लेकिन मई के बाद से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा जुलाई से चुनींदा देशों के बीच द्विपक्षीय एयर बब्बल व्यवस्था के तहत कुछ उड़ानें चल रही हैं।

भारत ने केन्या, भूटान और फ्रांस सहित 27 देशों के साथ एयर बब्बल समझौता किया है। इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच उनके एयरलाइनों द्वारा विशेष उड़ानों का संचालन किया जा सकता है। डीजीसीए सर्कुलर में कहा गया है कि इस निलंबन से अंतरराष्ट्रीय माल वहन परिचालन और उसके द्वारा मंजूरी प्राप्त उड़ानों पर प्रभाव नहीं होगा।

ताजा समाचार

हूतियों पर जमकर बरसी अमेरिकी मिसाइलें, तेल बंदरगाह को किया टारगेट, 20 लोगों की मौत
18 अप्रैल का इतिहासः तात्या टोपे से लेकर महात्मा गांधी तक हर किसी ने अंग्रेजों से आजादी हासिल करने के लिए चुना आज का दिन
Bareilly: मुन्नी की फेर में उलझी पुलिस! बेकसूर महिला को भेजा जेल, पता चला तो पैरों तले खिसकी जमीन
18 अप्रैल का इतिहास : आज ही के दिन देशवासियों को आजादी के मायने समझाने वाले तात्या टोपे का बलिदान दिवस मनाया जाता है |
MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, तिलक-हार्दिक ने पारी संभाली
Ambedkar Nagar murder: कनपटी पर पिस्टल सटा BSc छात्रा की गोली मारकर हत्या, बाइक से पीछा कर रहे थे हत्यारे