अल्मोड़ा: गलत प्रश्नपत्र बांटे जाने पर छात्रों ने काटा हंगामा, रद्द करनी पड़ गई परीक्षा

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय में आज हुई एम्ब्रयोलॉजी की परीक्षा में छात्र-छात्राएं उस वक्त हक्के-बक्के रह गए, जब उन्हें साइकोलॉजी का प्रश्नपत्र थमा दिया गया। इसके बाद तमाम परीक्षार्थियों में आक्रोश फैल गया। हंमामा देख आनन-फानन में परीक्षा निरस्त कर दी गई। इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूर्व में हुई परीक्षाओं में भी …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय में आज हुई एम्ब्रयोलॉजी की परीक्षा में छात्र-छात्राएं उस वक्त हक्के-बक्के रह गए, जब उन्हें साइकोलॉजी का प्रश्नपत्र थमा दिया गया। इसके बाद तमाम परीक्षार्थियों में आक्रोश फैल गया। हंमामा देख आनन-फानन में परीक्षा निरस्त कर दी गई। इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूर्व में हुई परीक्षाओं में भी पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्नों को शामिल करने का आरोप लगाया है। साथ ही कुलपति को भेजे ज्ञापन में कन्वेनर को हटाये जाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं के भविष्य के प्रति इतना लापरवाह है कि लगातार तीन बार पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न शामिल कर दिये गये। उन्होंने कहा कि आज हुई बीएसी तृतीय सेमिस्टर में एम्ब्रयोलॉजी की परीक्षा थी, लेकिन प्रश्नपत्र साइकोलॉजी का दे दिया गया। इस तरह की लापरवाही बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि यदि कन्वेनर को तत्काल हटया नहीं गया तो एबीवीपी आंदोलन करेगी। ज्ञापन में प्रतिलिपि उच्च शिक्षा मंत्री को भी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, नीरज बिष्ट, कमल नेगी, राजन जोशी, विकास पोखरिया, पंकज बोरा, आशीष जोशी, निर्मल तड़ागी, देवाशीष धानिक, अभिनव परिहार व वरुण कपकोटी शामिल थे।
विवि अब परीक्षा की अगली तिथि करेगा जारी : निदेशक
परिसर निदेशक डॉ. नीरज तिवारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र अलग आ जाने के चलते उक्त परीक्षा निरस्त कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक नैनीताल को मामले से अवगत करा दिया गया है। अब विश्वविद्यालय परीक्षा की अगली तिथि शीघ्र जारी करेगा।