अब ट्रेनों में भी अपने पार्सल कर सकेंगे ट्रैक

अब ट्रेनों में भी अपने पार्सल कर सकेंगे ट्रैक

बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों से आने वाले पार्सल को अब ट्रैक करने में कोई समस्या नहीं होगी। बुक कराए हुए माल की स्थिति आसानी से जान सकेंगे। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक नई शुरुआत की है। रेलवे में बुक होने वाले सभी पार्सलों पर अब एक बार कोड लगाया जाएगा जिससे पार्सल को आसानी …

बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों से आने वाले पार्सल को अब ट्रैक करने में कोई समस्या नहीं होगी। बुक कराए हुए माल की स्थिति आसानी से जान सकेंगे। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक नई शुरुआत की है। रेलवे में बुक होने वाले सभी पार्सलों पर अब एक बार कोड लगाया जाएगा जिससे पार्सल को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि अभी तक ट्रेनों से माल बुक होने के बाद मालिक को यह पता नहीं चल पाता था कि असल में उसका माल है किस जगह पर। उसके मन में कई सवाल भी आते थे कि क्या उसका माल बुक कराए हुए स्टेशन तक पहुंचा भी या नहीं मगर अब बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) के गठन के साथ ही रेलवे ने एक नई व्यवस्था (रेलवे पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम) बनाई है।

इसके तहत सभी पार्सलों पर एक बारकोड लगाया जाएगा। जब माल ट्रेन में चढ़ाया जाएगा तब बारकोड को स्कैन किया जाएगा। इसके बाद संबधित के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर डिस्पैच का एक संदेश पहुंच जाएगा। ठीक इसी तरह जब वह पार्सल अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुंचेगा तो वहां भी उतारने से पहले उसे स्कैन किया जाएगा।

जिससे संबंधित के पास डेलीवर्ड का संदेश पहुंच जाएगा। इससे पार्सल बुक कराने वाले को सटीक और समय पर जानकारी मिल जाएगी यानि कुल मिलाकर देखा जाए तो अब किसी ऑनलाइन वेबसाइट से किसी भी वस्तु को आर्डर करने पर जैसे जानकारी मिलती है ठीक उसी तरह से रेलवे में भी मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया है जिससे पार्सल बुक करने वालों को अपने पार्सल की स्थिति जानने के लिए दिक्कतें न उठानी पड़ें। इसमें सभी पार्सलों पर बारकोड के जरिए उसे ट्रेस किया जा सकता है। -पंकज सिंह, सीपीआरओ, गोरखपुर