बरेली: पैंट शर्ट की सिलाई पसंद न आने पर टेलर को मारा चाकू, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: पैंट शर्ट की सिलाई पसंद न आने पर टेलर को मारा चाकू, रिपोर्ट दर्ज

अमृत विचार, बिशारतगंज। पैंट शर्ट पसंद न आने पर ग्राहक ने टेलर पर कैंची से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। कैंची टेलर के कान में जा लगी। जिससे वह घायल हो गया। लोगों ने किसी तरह टेलर को बचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर रिपोर्ट दर्ज की। नगर के …

अमृत विचार, बिशारतगंज। पैंट शर्ट पसंद न आने पर ग्राहक ने टेलर पर कैंची से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। कैंची टेलर के कान में जा लगी। जिससे वह घायल हो गया। लोगों ने किसी तरह टेलर को बचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर रिपोर्ट दर्ज की।

नगर के वार्ड छह में ग्रामीण बड़ौदा बैंक के पीछे गली में शीवू खां टेलर की सिलाई की दुकान है। शीबू ने बताया कि गांव जलालगंज का एक युवक पैंट व शर्ट का कपड़ा सिलने को दे गया था। वह सोमवार दोपहर को अपने एक साथी के साथ कपड़े लेने आया था। पैंट के कपड़े की सिलाई एवं उस पर की गई स्त्री को देखकर वह नाराज हो गया और गाली गलौज करने लगा।

गाली का विरोध करने पर ग्राहक ने दुकान में रखी कैची उठा ली और टेलर पर जानलेवा हमला कद दिया। कैंची शीबू खां के कान में लगी। जिससे वह घायल हो गया। चीख-पुकार पर भारी भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घायल शीबू को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी मझगवां भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रज किशोर मिश्रा ने बताया कि कपड़ों की सिलाई को लेकर विवाद हो गया था। कान में कैची लगने से टेलर घायल हो गया है। आरोपी खालिद व उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

ताजा समाचार

कासगंज: महिला आयोग का बड़ा कदम, नदरई झाल के पुल पर बनाई जाएगी पुलिस चौकी
प्रदेश में BJP शुरू करेगी वक्फ सुधार जन जागरण अभियान, 19 अप्रैल से शुरू होगी कार्यशाला, जानें कैसे होगा प्लान का विस्तार
45 हजार राजमिस्त्रियों के साथ 7017 रानी मिस्त्री भी तैयार, ''रूरल मेसन ट्रेनिंग'' कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाएं भी बन रहीं दक्ष
फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी, 2 की मौत 6 घायल, हमलावर गिरफ्तार
हूतियों पर जमकर बरसी अमेरिकी मिसाइलें, तेल बंदरगाह को किया टारगेट, 20 लोगों की मौत
18 अप्रैल का इतिहासः तात्या टोपे से लेकर महात्मा गांधी तक हर किसी ने अंग्रेजों से आजादी हासिल करने के लिए चुना आज का दिन