बरेली: दो महिला कांस्टेबलों का रांग नंबर से शुरू हुआ सिलसिला बदला मोहब्बत में और फिर होटल में…

बरेली: दो महिला कांस्टेबलों का रांग नंबर से शुरू हुआ सिलसिला बदला मोहब्बत में और फिर होटल में…

अमृत विचार, बरेली। शहर में एक होटल में प्रेमी से मिलने गईं दो महिला कांस्टेबलों को इंस्पेक्टर ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। जब उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से माफ करने को कहा तो उन्होंने बात को दबा दिया। यह मामला थाने में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, इंस्पेक्टर ने इस मामले से इनकार …

अमृत विचार, बरेली। शहर में एक होटल में प्रेमी से मिलने गईं दो महिला कांस्टेबलों को इंस्पेक्टर ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। जब उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से माफ करने को कहा तो उन्होंने बात को दबा दिया। यह मामला थाने में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, इंस्पेक्टर ने इस मामले से इनकार किया है। बताते हैं कि होटल में महिला कांस्टेबल ने अपनी आईडी से कमरा बुक किया था।

शहर के एक थाने में तैनात दो महिला कांस्टेबलों की बात लखनऊ के दो लड़कों से फोन पर होती रही। बताते हैं कि रांग नंबर से शुरू हुई बात प्यार-मोहब्बत में बदल गई। इसके बाद दोनों ने अपने-अपने प्रेमियों को बरेली बुला लिया। यहां थाना क्षेत्र में आने वाले एक होटल में दोनों ने कमरा बुक किया। उसमें अपनी सर्विस आईडी लगाई। इसी दौरान जांच को निकले इंस्पेक्टर ने होटल में छापामार कार्रवाई कर दी। तब दोनों महिला कांस्टेबल अपने-अपने कमरों में प्रेमियों के साथ मिलीं।

सूत्रों ने बताया कि जब इंस्पेक्टर ने उन्हें वहां देखा तो दोनों को जमकर डांट लगाई। इसके बाद दोनों के प्रेमियों को भगा दिया। थाना सूत्रों की मानें तो इंस्पेक्टर से दोनों महिला सिपाहियों ने माफी मांगी तो उन्होंने माफ कर दिया। थाने में तैनात रही एक महिला दरोगा ने बताया कि दोनों महिला कांस्टेबलों को डांटने के बाद इंस्पेक्टर ने माफ कर दिया। यह मामला दो माह पुराना है लेकिन इसकी चर्चा थाने में अभी तक हो रही है।

ताजा समाचार

sambhal news : भाजपा नेता के भाई की फैक्ट्री पर छापा : चोरी के वाहनों के पुर्जे बरामद
Auraiya Accident: ट्रैक्टर की टक्कर से मंदिर की छत गिरने से चार दबे, तीन भाई-बहन की मौत, पिता-पुत्री गंभीर
लखीमपुर: दूसरे समुदाय का युवक घर में घुसा, लड़कियों से की छेड़छाड़...खंभे से बांधकर पीटा 
बिहार में ''वित्तीय अराजकता'' के लिए जिम्मेदार है NDA सरकार, RJD का आरोप- मुख्यमंत्री सरकारी धन से कर रहें अपनी पार्टी का प्रचार
चेन्नई के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार है मुंबई इंडियंस, करो या मरो की लड़ाई
HDFC बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 6.6 प्रतिशत बढ़कर 17,616 करोड़ रुपये हुआ