हल्द्वानी: ढोल बजाकर किया युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई का विरोध

हल्द्वानी, अमृत विचार। युवा कांग्रेस ने बाजार में ढोल बाजे बजाकर और मिठाई बांटकर महंगाई का विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने महंगाई के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस और जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह गौनियां के नेतृत्व में दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ …
हल्द्वानी, अमृत विचार। युवा कांग्रेस ने बाजार में ढोल बाजे बजाकर और मिठाई बांटकर महंगाई का विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने महंगाई के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस और जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह गौनियां के नेतृत्व में दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। सभी कार्यकर्ता छतरी चौराहे पर इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने ढोल बजाकर और व्यापारियों को मिठाई बांटकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।
छतरी चौराहे से मीरा मार्ग, साहूकार लाइन होते हुए बर्तन बाजार से पटेल चौक तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार जनता को वेबकूफ बनाते हुए उनकी जेब में डाका डाल रही है। रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं, डीजल-पेट्रोल, घरेलू गैस के दाम आसमान छू रहे हैं । प्रिंस ने कहा कि मोदी सरकार हम दो हमारे दो नीति को अपनाते हुए सिर्फ अडानी और अंबानी का खजाना भरने में लगे हुए हैं उन्हें जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
आमजन की कमर महंगाई से टूट चुकी हैं किसान विगत 100 दिनों से परिवार सहित सड़कों पर है लेकिनकेंद्र की तानाशाह सरकार के कान पर कोई जू नही रेंग रही हैं। इस दौरान मयंक भट्ट, त्रिलोक सिंह कठायत, प्रदीप नेगी, जीवन बिष्ट, गोविंद बगड़वाल, जाकिर हुसैन, सईद अख्तर, मोकिन सैफी, मलय बिष्ट, पूरन बिष्ट, मो. गुफरान, अर्णव कम्बोज, मयंक गुप्ता,पार्षद रोहित, हेमंत कुमार, अबु तसलीम, तरनप्रीत सिंह, धर्मवीर डेविड, जावेद, आसिफ अली , सुरेंद्र नगरकोटी, रेहान मियां, करन अरोरा आदि मौजूद थे।