काशीपुर: नशे की हालत में मिली तीन दिन से लापता किशोरी

काशीपुर: नशे की हालत में मिली तीन दिन से लापता किशोरी

काशीपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दिन पूर्व लापता हुई एक किशोरी नशे की हालत में मोहल्ले के ही एक युवक के घर में मिली। किशोरी के परिजनो ने किशोरी के साथ दुष्कर्म होने की आशंका जताई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मां-बेटी समेत एक अन्य युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में …

काशीपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दिन पूर्व लापता हुई एक किशोरी नशे की हालत में मोहल्ले के ही एक युवक के घर में मिली। किशोरी के परिजनो ने किशोरी के साथ दुष्कर्म होने की आशंका जताई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मां-बेटी समेत एक अन्य युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जबकि पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के भेजा है।

काशीपुर निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी बीती एक मार्च को अचानक लापता हुई हो गई। परिजन उसे तीन दिनों तक तलाश करते रहे। बीती शाम को किशोरी के ममेरे भाई के एक दोस्त ने उसे जानकारी दी कि उसकी फुफेरी बहन एक मोहल्ले में एक युवक के साथ देखी गई है। उसने आशंका जताई कि उसके साथ कुछ अनहोनी हो सकती है। इसके बाद नाबालिग के परिजन युवक के घर पहुंचे तो किशोरी वहां मिल गई। किशोरी नशे की हालत में थी। परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पीडि़ता के परिजनों ने उसके साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर गड्ढा कालोनी निवासी काका, रजवंत कौर व कमलजीत कौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

 

ताजा समाचार

Kanpur: अमेरिका के अलावा 14 देशों के ऑर्डर भी होल्ड, टैरिफ वॉर से यूरोपियन देशों से भी शहर का निर्यात प्रभावित
लखीमपुर से रिफाइंड के पीपों से भरा ट्रक लूटने वाला गिरफ्तार, बदायूं पुलिस पकड़कर ले गई अपने साथ
रामपुर : पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड कर्मचारी से धोखाधड़ी कर 5 लाख रुपये हड़पे, दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
सीएम रेखा गुप्ता ने ‘ठुल्ला’ वाले बयान पर दी सफाई, बोली-पुलिसकर्मियों को आहत करने का नहीं था कोई इरादा 
बहराइच: मामा और मामी ने भांजे की गला दबाकर की थी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा  
कासगंज: झंडा दिखाकर की भाजयुमो ने रैली की शुरुआत, गिनाईं सरकार की योजनाएं