काशीपुर: नशे की हालत में मिली तीन दिन से लापता किशोरी

काशीपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दिन पूर्व लापता हुई एक किशोरी नशे की हालत में मोहल्ले के ही एक युवक के घर में मिली। किशोरी के परिजनो ने किशोरी के साथ दुष्कर्म होने की आशंका जताई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मां-बेटी समेत एक अन्य युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में …
काशीपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दिन पूर्व लापता हुई एक किशोरी नशे की हालत में मोहल्ले के ही एक युवक के घर में मिली। किशोरी के परिजनो ने किशोरी के साथ दुष्कर्म होने की आशंका जताई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मां-बेटी समेत एक अन्य युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जबकि पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के भेजा है।
काशीपुर निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी बीती एक मार्च को अचानक लापता हुई हो गई। परिजन उसे तीन दिनों तक तलाश करते रहे। बीती शाम को किशोरी के ममेरे भाई के एक दोस्त ने उसे जानकारी दी कि उसकी फुफेरी बहन एक मोहल्ले में एक युवक के साथ देखी गई है। उसने आशंका जताई कि उसके साथ कुछ अनहोनी हो सकती है। इसके बाद नाबालिग के परिजन युवक के घर पहुंचे तो किशोरी वहां मिल गई। किशोरी नशे की हालत में थी। परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पीडि़ता के परिजनों ने उसके साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर गड्ढा कालोनी निवासी काका, रजवंत कौर व कमलजीत कौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।