अयोध्या: गन्ना लदी ट्राली पलटने से अधेड़ की मौत

अयोध्या: गन्ना लदी ट्राली पलटने से अधेड़ की मौत

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के खण्डासा थाना क्षेत्र के घटौली चौराहे पर बुधवार चार बजे एक गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट जाने से 52 वर्षीय स्वामीनाथ मौर्य निवासी नरसड़ा की दबकर मौत हो गई। जबकि बगल में खड़ी दो मोटरसाइकिल और एक साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । घंटो …

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के खण्डासा थाना क्षेत्र के घटौली चौराहे पर बुधवार चार बजे एक गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट जाने से 52 वर्षीय स्वामीनाथ मौर्य निवासी नरसड़ा की दबकर मौत हो गई। जबकि बगल में खड़ी दो मोटरसाइकिल और एक साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । घंटो तक पुलिस प्रशासन व एंबुलेंस न पहुंचने से  आक्रोशित ग्रामीणों ने  प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की ।
खण्डासा थाना क्षेत्र के घटौली चौराहे से गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली गुजर रही थी और बगल चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग एक होटल के पास खड़े थे और मोटरसाइकिल तथा साइकिल भी पास पास खड़ी हुई थी अचानक गन्ना लदी ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके नीचे दबने से स्वामीनाथ की दर्दनाक मौत हो गई। गनीमत रही कि होटल पर चाय पी रहे दर्जनों लोग मैं किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। लोगों ने आनन-फानन में 112 नंबर के साथ-साथ एंबुलेंस टीम को फोन किया लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही अधेड़ ने दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर पुलिस व एंबुलेंस के घंटो बाद तक न पहुंचने से ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। पुलिस के उच्चाधिकारियों को सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर कोमल प्रसाद मिश्रा, थाना अध्यक्ष कुमारगंज नीरज सिंह, इनायतनगर विजय सेन और खण्डासा की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शांत कराया। ट्रैक्टर ट्राली व गन्ना हटवा कर मार्ग खुलवाया । घंटे भर बाद पहुंची एंबुलेंस से घायल को सीएचसी मिल्कीपुर ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया और प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।