हल्द्वानी: विचाराधीन कैदी की मौत के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला प्रशासन ने हल्द्वानी उप कारागार में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। अधिकारियों के अनुसार अनीस खान पुत्र मंजूर खान निवासी वार्ड 31 मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा हल्द्वानी उप कारागार में किसी मामले …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला प्रशासन ने हल्द्वानी उप कारागार में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

अधिकारियों के अनुसार अनीस खान पुत्र मंजूर खान निवासी वार्ड 31 मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा हल्द्वानी उप कारागार में किसी मामले में विचाराधीन कैदी था। उसकी बीती 2 जनवरी को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इधर जिला प्रशासन ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को जांच प्रभारी बनाया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट सिंह ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के पास इस घटना के संबंध में कोई भी सबूत या गवाह हो और कुछ कहना चाहता है तो किसी भी कार्य दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में पेश हो सकता है।