बरेली: पीलीभीत बाईपास पर पेंट व्यापारी से दुकान में घुसकर लूटपाट
अमृत विचार, बरेली। पीलीभीत बाईपास पर सरेशाम बाइक सवार बदमाशों ने पेंट की दुकान में घुसकर लूटपाट की। बदमाशों ने दुकान में मौजूद कारोबारी के बेटे व कर्मचारी पर तमंचा तान दिया और गल्ले में रखे 30 हजार रुपये लूटकर भाग गए। व्यापारी की सूचना पर बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वारदात को हल्के …
अमृत विचार, बरेली। पीलीभीत बाईपास पर सरेशाम बाइक सवार बदमाशों ने पेंट की दुकान में घुसकर लूटपाट की। बदमाशों ने दुकान में मौजूद कारोबारी के बेटे व कर्मचारी पर तमंचा तान दिया और गल्ले में रखे 30 हजार रुपये लूटकर भाग गए। व्यापारी की सूचना पर बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वारदात को हल्के में लेकर इसे दबाने का प्रयास किया और अधिकारियों को सूचना नहीं दी।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जानकारी होने पर तुरंत मौके पर एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह को भेजा। एसपी ट्रैफिक ने पुलिस को तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तार के आदेश दिए। बारादरी थाना क्षेत्र में पीलीभीत बाईपास पर सतीपुर चौराहे के पास रहने वाले रफत अहमद ने बताया कि उनके मकान के निचले हिस्से में प्रो. आरए एजेंसी के नाम से पेंट की दुकान है।
शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान पर उनका बेटा अशद और कर्मचारी शिशुपाल निवासी लाडपुर गौटिया भुता मौजूद था। एक कर्मचारी महेंद्रपाल को उन्होंने ब्रेड लेने के बाहर भेजा था। शिशुपाल ने बताया कि अचानक एक युवक दुकान में ग्राहक बनकर घुसा और ऊपर रेक में लगे पेंट के डिब्बों को देखने लगा। उन्हें लगा कि कोई ग्राहक होगा। जब तक वह उसके पास जाते कि तभी दूसरा बदमाश आया और उस पर सामने से तमंचा तान दिया। उसके पीछे तीसरा बदमाश आया और उसने अशद पर तमंचा ताना और रैक से रुपये निकाल लिए। बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद आराम से भाग गए।
दुकान में घुसकर तीन बदमाशों ने लूटपाट की है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद हो गए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश के लिए टीमें लगा दी हैं। -रामोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक