बरेली: खुराफाती तत्वों ने तोड़ी बजरंगबली की मूर्ति, पुलिस तैनात

बरेली: खुराफाती तत्वों ने तोड़ी बजरंगबली की मूर्ति, पुलिस तैनात

बहेड़ी। नगर के मोहल्ला शाहगढ़ में प्राइमरी स्कूल के निकट ब्रह्मदेव स्थल पर रखी बजरंगबली की करीब दो फिट ऊंची प्रतिमा को बुधवार रात खुराफाती तत्वों ने तोड़कर फेंक दिया। सुबह पूजा करने गये लोगों में यह देखकर आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम राजेश चंद,सीओ यतेन्द्र सिंह नागर तथा कोतवाल पंकज पंत ने …

बहेड़ी। नगर के मोहल्ला शाहगढ़ में प्राइमरी स्कूल के निकट ब्रह्मदेव स्थल पर रखी बजरंगबली की करीब दो फिट ऊंची प्रतिमा को बुधवार रात खुराफाती तत्वों ने तोड़कर फेंक दिया। सुबह पूजा करने गये लोगों में यह देखकर आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम राजेश चंद,सीओ यतेन्द्र सिंह नागर तथा कोतवाल पंकज पंत ने लोगों को शांत कराया और खंडित मूर्ति को उठवाकर किच्छा नदी में विसर्जित कराया गया।

मोहल्ले के प्रदीप राठौर,ओमप्रकाश व रामेन्द्र कुमार की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि एक साल पहले भी ब्रह्मदेव स्थल पर रखी मूर्ति को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया था। इतना ही नहीं वहां श्रीराम चरित मानस के अखण्ड पाठ के दौरान कुछ लोगों द्वारा व्यवधान भी पैदा किया गया था। तहरीर में पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच किये जाने की मांग की गई हैं। ताकि खुराफातियों का असली चेहरा लोगों के सामने आ सके। लोगों का गुस्सा शांत रखने को फिलहाल मौके पर दो पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

अमन को आग लगाने की फिराक में हैं कुछ तत्व
समाज में कुछ ऐसे भेड़िये छिपे हैं जो नगर और क्षेत्र की गंगा जमुनी तहजीब को तार-तार करने की जब तब कोशिश करते रहते हैं। यह अलग बात है कि अभी तक वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकें हैं। आस्था के केन्द्रों पर बार-बार हमला किया जाना आखिर क्या बताता हैं।

मोहल्ला गौटिया सिंह के मोड़ पर स्थित धर्म स्थल परिसर में मांस का फेंका जाना,गांव गरीबपुरा में मंदिर में स्थित मूर्ति खंडित करना और मोहल्ला शाहगढ़ की बीती रात घटी घटना समेत अब तक हुईं अनेकों ऐसी घटनाएं इस ओर इशारा करती हैं कि मुट्ठी भर ही सही पर इंसान की खाल में छिपे भेड़िये साम्प्रदायिक सौहार्द को पलीता लगाने की पुरजोर कोशिश में हैं।

ताजा समाचार