बाराबंकी: एक करोड़ की मारफीन के साथ दो लोग गिरफ्तार

बाराबंकी, अमृत विचार। सर्विलांस टीम व कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दो लोगों को 912 ग्राम मरफीन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बुधवार रात कोतवाली नगर क्षेत्र के ओबरी जंगल से मुखबिर की सूचना पर पुलिस को यह कामयाबी मिली है। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद …
बाराबंकी, अमृत विचार। सर्विलांस टीम व कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दो लोगों को 912 ग्राम मरफीन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बुधवार रात कोतवाली नगर क्षेत्र के ओबरी जंगल से मुखबिर की सूचना पर पुलिस को यह कामयाबी मिली है। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा इस कार्रवाई की जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया की थाना असंद्रा क्षेत्र के कस्बा सिद्धौर निवासी मो. रईस पुत्र मो. जासिम व उक्त कस्बा क्षेत्र के हटिया पानी टंकी के निकट निवासी मुफीद पुत्र हाजी मुजीब की गिरफ़्तारी की गयी। एसपी ने कहा की गोपनीयता के दृष्टिगत सरगना का नाम गोपनीय रखा जा रहा है। जिसके चेहरे से जल्द ही नकाब हटाते हुऐ उसका पर्दाफाश किया जायेगा। कोतवाली टीम प्रभारी पंकज कुमार सिंह और सर्विलांस टीम प्रभारी अक्षय कुमार के नेतृत्व में मरफीन की खेप बरामदगी में सफलता को अंजाम दिया है।
912 ग्राम मरफीन की कीमत 1 करोड़
इन आरोपी के पास से बरामद की गयी 912 ग्राम मरफीन की कीमत एक करोड़ बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया है की टिकरा उस्मा गॉव के एक व्यक्ति के लिये स्मैक बेचने का काम करते है। जनपद लखनऊ, गोण्डा, बहराइच आदि जगह ले जाकर बेचते थे। बीती शाम को भी बाइक से स्मैक बेचने निकले थे। अभियुक्तो से पुलिस टीम ने कीमती मरफीन के साथ दो बाइक और एक मोबाइल फोन भी बरामद करते हुऐ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।
जुआ खेलते हुए पुलिस ने 13 लोगों किया गिरफ्तार
कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस ने 13 अभियुक्तो को जुआ खेलते हुऐ गिरफ्तार किया। जिनके पास से दो लाख 270 रूपये की नकदी, चार फोर व्हीलर, तीन दो पहिया वाहन और मोबाइल की बरामदगी की गयी है।