अयोध्या: नये साल पर राम नगरी में दिखा आस्था और पिकनिक का अनोखा संगम

अयोध्या: नये साल पर राम नगरी में दिखा आस्था और पिकनिक का अनोखा संगम

अयोध्या। यूं तो राम नगरी में ऐतिहासिक रूप से तीन प्रमुख मेलों का आयोजन होता है। जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। हालांकि 500 वर्ष पुराना विवाद अब नेपथ्य में है। सुप्रीम फैसले के बाद राम जन्मभूमि विराजमान रामलला के कब्जे में जा चुकी है और जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण की कवायद जारी …

अयोध्या। यूं तो राम नगरी में ऐतिहासिक रूप से तीन प्रमुख मेलों का आयोजन होता है। जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। हालांकि 500 वर्ष पुराना विवाद अब नेपथ्य में है। सुप्रीम फैसले के बाद राम जन्मभूमि विराजमान रामलला के कब्जे में जा चुकी है और जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण की कवायद जारी है। आस्था की यह नगरी दीपोत्सव और मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर वैश्विक फलक पर है। नव वर्ष पर मेला और पर्व न होने के बावजूद राम नगरी भीड़ से सराबोर नजर आई। माना जा रहा है कि ऐसा आस्था और पिकनिक के कॉकटेल के चलते हुआ।

राम नगरी अयोध्या में प्रतिवर्ष पारंपरिक रूप से चैत राम नवमी, कार्तिक पूर्णिमा और सावन झूला मेला का आयोजन होता है। सूबे में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद इसमें दीपोत्सव एक और पर्व के रूप में शामिल हुआ है। मेलों और पर्वों में जनपद समेत आसपास के जनपदों ही नहीं दूरदराज के अन्य प्रांतों से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ राम नगरी आती रही है।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि और मोक्षदायिनी सरयू के चलते यह नगरी असंख्य हिंदू समाज के आस्था और श्रद्धा का केंद्र रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार आस्था और श्रद्धा के इस केंद्र को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की कवायद में जुटी है।

इसी को ध्यान में रखते हुए तमाम विकास योजनाएं चलाई जा रही हैं और दीपोत्सव तथा जन्म भूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमिपूजन कार्यक्रम के माध्यम से राम नगरी को जन-जन से जोड़ने की कोशिश हुई। जिसका असर भी शुक्रवार को वर्ष 20 21 के शुभ अवसर पर दिखा। नव वर्ष पर राम नगरी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी जिसके चलते आवागमन ठप हो गया और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित करने के साथ उनके रूट डायवर्ट करने पड़े।

नव वर्ष के अवसर पर राम नगरी पहुंची भीड़ में श्रद्धालु भी शामिल रहे और पर्यटक भी। आस्था और श्रद्धा के वशीभूत श्रद्धालुओं ने मोक्षदायिनी सरयू में स्नान दान किया और राम नगरी के प्रमुख मठ मंदिरों हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वर नाथ समेत विराजमान रामलला के मंदिर में मत्था टेका और नव वर्ष में सुख समृद्धि के लिए कामना की। वही राम नगरी पहुंचे तमाम लोगों ने सरयू में नौकायन किया राम की पैड़ी पर घूमे और जमकर सेल्फी ली।

ताजा समाचार

Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा
उदयगंज में दो पक्षों में मारपीट के बाद फेंके देशी बम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज
Kanpur में बोले कैबिनेट मंत्री दानिश अंसारी- ओवैसी के परिवार ने वक्फ संपत्ति पर बनाया 5 स्टार होटल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी घेरा
डबल मर्डर : चोरी के आरोप में हाथ-पैर बांधकर ढाई घंटे तक दी थी प्रताड़ना, मुंह और शरीर पर लगाया जला हुआ मोबिल ऑयल, माथे पर लिखा ‘420’
शाहजहांपुर: प्रसूता की मौत में आईएमए प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज