बाराबंकी: पोखरा चीनी मिल के पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

हैदरगढ़, बाराबंकी। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की पोखरा हैदरगढ़ इकाई में सत्र 2020- 21 के पेराई सत्र का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पेराई सत्र के शुभारंभ से पूर्व पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के वातावरण में डोंगा के पास पूजा अर्चना के …
हैदरगढ़, बाराबंकी। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की पोखरा हैदरगढ़ इकाई में सत्र 2020- 21 के पेराई सत्र का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पेराई सत्र के शुभारंभ से पूर्व पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के वातावरण में डोंगा के पास पूजा अर्चना के साथ अखंड रामचरितमानस का पाठ संपन्न हुआ।
शुभ मुहूर्त में जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ जितेंद्र कुमार कटियार, पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार गौतम के साथ मुख्य महाप्रबंधक बी. के. यादव द्वारा डोंगा पूजन एवं विधिवत पूजा-अर्चना व हवन के पश्चात मंत्रोच्चार के बीच डोंगा में गन्ना डालकर चीनी मिल की पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया।
हर्षोल्लास के वातावरण में डोंगा पूजा अयोध्या धाम के पंडित अखिलेश वेदांती द्वारा पूरे विधि-विधान से संपन्न कराई गई। इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक(गन्ना) धर्मेश मेहरोत्रा, महाप्रबंधक (वाणिज्य)आशीष छावछारिया अपर महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग) अजय श्रीवास्तव प्रबंधक (मानव संसाधन) पुनीत मिश्र,उप महाप्रबंधक (उत्पादन) प्रदीप कुमार अनेक क्षेत्रीय प्रगतिशील गन्ना किसान सम्मानित नागरिक सहित चीनी मिल परिवार के अनेक कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।
सहायक महाप्रबंधक (गन्ना) ने बताया कि प्रतिष्ठान द्वारा पिछले वर्ष तथा इस वर्ष विभिन्न गन्ना विकास प्रोत्साहन योजना लागू कर किसानों को गन्ना बुवाई करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिससे क्षेत्रीय कृषक आम फसलों के सापेक्ष गन्ने से अधिक लाभ कमा सके। वर्तमान पेराई सत्र में 45 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है जिसे स्थानीय कृषकों की सहायता से आसानी से प्राप्त कर लिया जाएगा। इस वर्ष भी पूर्व की भांति किसानों को गन्ने का लाभकारी मूल्य समय से भुगतान कर दिया जाएगा।