फंड हस्तांतरण मामले में मुख्यमंत्री विजयन के सचिव को नोटिस

तिरुवनंतपुरम। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने फंड हस्तांतरण मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन के निजी सचिव सीएम रवीन्द्रन को फिर समन जारी किया है। ईडी ने रवीन्द्रन को शुक्रवार को कोच्चि कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग को फंड फंड हस्तांतरण के मामले में यह समन जारी किया …
तिरुवनंतपुरम। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने फंड हस्तांतरण मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन के निजी सचिव सीएम रवीन्द्रन को फिर समन जारी किया है। ईडी ने रवीन्द्रन को शुक्रवार को कोच्चि कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है।
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग को फंड फंड हस्तांतरण के मामले में यह समन जारी किया गया है। इससे पहले भी रवीन्द्रन को पूछताछ के लिए बुलाया गया था , लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव होने के कारण ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हो सके थे। एक सप्ताह तक उपचार के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें दुबारा नोटिस भेजा गया।
वह मुख्यमंत्री कार्यालय के दूसरे अधिकारी हैं जिन्हें ईडी ने समन जारी किया है।ईडी मुख्यमंत्री के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।