सिंगर एआर रहमान की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

चेन्नई। बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान को सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। रहमान डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में हैं। उनका इलाज चल रहा है।
रहमान के परिवार ने रविवार को जानकारी दी कि संगीतकार एआर रहमान को शरीर में पानी की कमी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत ठीक है। रहमान की बहन एआर रेहाना ने कहा, उन्हें पानी की कमी और पाचन संबंधी समस्या थी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों से बात कर रहमान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। स्टालिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, उन्होंने मुझे बताया है कि वह ठीक हैं और जल्द ही घर लौटेंगे।
म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए संगीतकार एआर रहमान को अब तक कई पुरस्कारों से साम्मानित किया जा चुका है। रहमान को ऑस्कर के अलावा, नेशनल फिल्म अवॉर्ड, ग्रैमी अवॉर्ड, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समेत कई अन्य पुरस्कार मिल चुके हैं।
ये भी पढे़ं : 'अगर वह हमारे लिए गाएंगे तो आभारी रहूंगा', जावेद अख्तर ने की पाकिस्तानी गायक मुअज्जम अली खान की सराहना