बेटी की डोली उठने से पहले माता-पिता की उठी अर्थी : मैजिक की टक्कर से बाइक सवार दम्पति की मौत

बेटी की डोली उठने से पहले माता-पिता की उठी अर्थी : मैजिक की टक्कर से बाइक सवार दम्पति की मौत

Amrit Vichar, Mirzapur : जिले के इमिलिया थाना अंतर्गत 84 गांव के नजदीक सोमवार रात मैजिक की टक्कर से बाइक सवार सूर्यपाल (45) पत्नी नन्हकी (42) गंभीर रुप से घायल हो गई। दम्पति को सीएचसी राजगढ़ पहुंचाया गया। जहां हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान दम्पति ने दम तोड़ दिया। 12 मई को दम्पति की बेटी की शादी होनी थी। घर से बेटी की डोली विदा होने से पूर्व माता-पिता की अर्थी उठ गई। हालांकि, पुलिस दम्पति के शव को पोस्टमार्टम में भेज आरोपित चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है। 

राजगढ़ इंस्पेक्टर महेंद्र पटेल के मुताबिक, गरेरी गांव निवासी सूर्यपाल पत्नी नन्हकी के साथ बाइक से लूसा गांव गए थे। वहां से लौटते वक्त  इमलिया के 84 गांव के नजदीक मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर पीछे से तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दम्पति गंभीर रुप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दम्पति को सीएचसी राजगढ़ पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सूर्यपाल की मौत हो गई। वहीं पत्नी नन्हकी को  ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया, लेकिन वाराणसी पहुंचने से पहले ही रास्ते में नन्हकी की भी सांस टूट गई। पति पत्नी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि दम्पति के पांच बेटे और एक बेटी है। 12 मई को बेटी की शादी होनी है। शादी की तैयारी संबंधित बातचीत करने के लिए दम्पति बाइक से लूसा गांव गए हुए थे। जहां से वह वापस को घर लौट रहे थे। तभी मिलिया 84 गांव के पास सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और टाटा मैजिक वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले जाकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : बैंकिंग नियमों की भेंट चढ़ी वृद्धा, बैंक में ही तोड़ा दम