IND vs AUS : मोहम्मद शमी के कोच ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं, बोले-चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में शमी से बेस्ट परफॉर्मेंस की उम्मीद

मुरादाबाद। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी। मैच से पहले मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने टीम इंडिया और मोहम्मद शमी को शुभकामनाएं दीं। साथ ही शमी से बेस्ट परफॉर्मेंस की उम्मीद जताई है। कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, मैच अच्छा होगा। क्योंकि दोनों टीमें बहुत स्ट्रांग हैं। ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग अच्छी है। लेकिन, बोलिंग कमजोर है। ऑस्ट्रेलिया बड़ी टीम है और उसे पलटवार करना भी आता है।
टीम इंडिया इस वक्त सबसे बढ़िया टीम है। हमारी टीम में स्पिन और फ़ास्ट बोलिंग एवं बैटिंग का बेहतर कॉम्बिनेशन है। उन्होंने आगे कहा सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच मे थोडा प्रेशर रहता है। जो इस प्रेशर को हैंडल कर लेता है वही बड़ी टीम होती है और जीत हासिल करती है। कोच बदरुद्दीन ने कहा कि मोहम्मद शमी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। पहले मैच में पांच विकेट लिए। उसके बाद कम ओवर डाले, क्योंकि स्पिनर बहुत अच्छा कर रहे हैं। शमी से चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
वहीं कोच बदरुद्दीन ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब तक सभी मैचों मे बढ़िया परफॉरमेंस दी है। इस बार भी चैंपियन बनाकर आएं।
ये भी पढे़ं : भारत दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा, 16 देश लेंगे भाग...जानिए क्या बोले खेल मंत्री?