फतेहपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; पत्नी ने जेठ पर लगाए गंभीर आरोप...
.jpg)
फतेहपुर, अमृत विचार। असोथर थानाक्षेत्र के घनघौल के रहने वाले राम खेलावन मौर्य का 28 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार मौर्य ने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले ही रास्ते में युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर आ गए।
मृतक के बड़े भाई नीरज कुमार मौर्य ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मेरे भाई धनंजय कुमार मौर्य की शादी कीर्ति मौर्य पुत्री रामकरन मौर्य निवासी कोराई थाना मलवां के साथ 13 फरवरी 2024 को हुई थी। शादी के बाद कीर्ति मेरे भाई और परिवार के लोगों से झगड़ा कर अलग रहने लगी। मेरा भाई हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करता था इसलिए घर कभी कभी ही आता था।
बीते 16 फरवरी को भाई हैदराबाद से घर आया और ससुराल जाकर 22 फरवरी को अपनी पत्नी कीर्ति को लेकर घर आ गया। दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। बीते 1 मार्च के दिन भाई ने किसी के साथ फोन पर कीर्ति को बात करते पकड़ लिया तो फोन को लेकर विवाद हो गया। उसी के चलते पत्नी से धोखेबाजी मिलने पर 2 मार्च के दिन में जहर खा लिया।
जिसकी कानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही बीती रात मौत हो गई। मृतक की पत्नी कीर्ति ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पति के बड़े भाई नीरज और अनिल के द्वारा आये दिन खेत के बंटवारे को लेकर विवाद किया जाता था।
उसी को लेकर 2 मार्च की दोपहर 12 बजे फिर से खेत के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ। जेठ ने पति को कमरे में बंद कर जबरन जहर खिला दिया। पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गई। वहां से कानपुर मेडिकल कालेज लेकर पहुची तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि पत्नी किसी से फोन पर बात करती थी। मृतक ने पकड़ लिया था। उसी को लेकर विवाद के बाद यह कदम उठाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- फतेहपुर में वाहन से साइड लेने में हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल; फैली दहशत, पुलिस बोली ये...