UP Board Exam: कानपुर में परीक्षा केंद्र में खड़ी मिली बिना नंबर की स्कॉर्पियो, पुलिस सुरक्षा भी दिखी लचर, केंद्र व्यवस्थापक पर कार्रवाई

कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान लापरवाही और कमियां मिलने पर किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज, पतारा के केंद्र व्यवस्थापक को हटा दिया गया। जिलाधिकारी को निरीक्षण में केंद्र के भीतर बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में भी खामियां सामने आईं।
पतारा के किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज केंद्र में शनिवार सुबह की पाली में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा संचालित हो रही थी। इसी दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कॉलेज के भीतर बिना नंबर की स्कॉर्पियों कार खड़ी मिली। यह कार केंद्र व्यवस्थापक की बताई गई। परीक्षा केंद्र पर पुलिस सुरक्षा भी लचर नजर आई।
इसके साथ ही निरीक्षण में अन्य खामियां मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक को हटाए जाने का निर्देश दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज पतारा के केंद्र व्यवस्थापक आनंद सचान को हटाकर उनके स्थान पर राजकीय हाईस्कूल उत्तमपुर के प्रधानाचार्य संजव कक्कड़ को परीक्षा केंद्र का नया केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है।
केंद्र व्यवस्थापक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट से मांगा स्पष्टीकरण
सुखवाशी सिंह जनता इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट के देरी से पहुंचने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। दूसरी पाली की परीक्षा में जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने सुखवाशी सिंह जनता इंटर कॉलेज घाटमपुर में निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की परीक्षा शुरू होने के तय नियम से देरी पर उपस्थिति पाई गई।