कासगंज : उपचार के दूसरे दिन प्रसूता ने तोड़ा मेडिकल कॉलेज में दम, नर्सिंग होम सीज
अमांपुर के विनीता नर्सिंग होम में फंडल प्रेशर देकर की गई थी डिलेवरी

कासगंज, अमृत विचार। अमांपुर के विनीता नर्सिंग होम में फंडल प्रेसर देकर की गई डिलेवरी के दौरान जच्चा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि जच्चा को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज को भेजा गया था। जहां प्रसूता ने उपचार के दूसरे दिन दम तोड़ दिया। घटना को लेकर मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं बच्चे की मौत के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को ही नर्सिंग होम को सीज कर दिया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
गांव कुचलपुर निवासी धर्मेंद्र की 30 वर्षीय पत्नी पूजा गर्भवती थी। बुधवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे लेकर अमांपुर सीएचसी पर पहुंचे। जहां आशा बहु ने पूजा को सीएचसी से निकाल कर विनीता नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया था। पूजा ने बुधवार की रात नौ बजे बेटे को जन्म दिया। गर्भ से निकलते ही बच्चे की मौत हो गई। प्रसूता की हालत खराब हो गई। अधिक रक्तस्राव होने लगा। नर्सिंग होम में मौजूद स्टॉप के हाथ पॉव फूल गया। महिला को छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने प्रसूता को निकाल कर जिलाअस्पताल पहुंचे। जहां महिला चिकित्सको ने परीक्षण के बाद महिला अत्यधिक हालत को खराब बताते हुए अलीगढ के लिए रेफर कर दिया। धर्मेंद्र की मां कृष्णादेवी का आरोप था कि स्टॉप नर्स राजकुमारी व एक अन्य नर्स ने पूजा के पेट पर बैठ कर फंडल प्रेसर देकर डिलेवरी की थी। जिससे बच्चा की मौके पर मौत हो गई जबकि जच्चा को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज को भेजा गया था। जहां उपचार के दूसरे दिन पूजा ने अलीगढ मेडिकल कॉलेज में दम तोड दिया। परिजन शव को लेकर कासगंज में पहुंचे। जहां उन्होंने महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव का अंतिम संस्कार करा दिया है। महिला के परिजनों ने नर्सिग होम संचालक और नर्सो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने महिला की पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है। वहीं घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष अमांपुर चंचल सिरोही ने बताया कि विनीता नर्सिंग होम अमांपुर को गुरुवार को ही सीज कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएंगी।
नर्सो पर नहीं है कोई डिग्री
मृतका के पति धर्मेंद्र ने बताया विनीता नर्सिंग होम में जिन नर्सो द्वारा पूजा की डिलेवरी की गई थी, उन पर न तो कोई डिग्री है,वह मात्र कक्षा आठ पास हैं और न ही नर्सिंग होम में कोई डिग्री धारी चिकित्सक है। नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के संचालक था।
ये भी पढ़ें - कासगंज: युवक मासूम से करने वाला था गंदी बात, महिलाओं ने शोर मचाया तो फरार