लखीमपुर खीरी: किशोर की मौत मामले में भट्ठा मालिक हिरासत में, क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। घरेलू सहायक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने ईंट भट्ठा मालिक को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सोमवार की रात पंजाबी कालोनी निवासी ईंट भट्ठा मालिक सुरेंद्र तौलानी के घर पर घरेलू सहायक 12 वर्षीय दीपक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई नीरज और ईंट भट्ठा मालिक के खिलाफ आत्महत्या के उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सदर कोतवाली के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था।
गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने ईंट भट्ठा कारोबारी को हिरासत में ले लिया और उन्हें कोतवाली लाई। कोतवाली में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस दौरान उनके साथ कई व्यापारी मौजूद थे। आसपास के लोग बताते हैं कि ईंट भट्ठा मालिक बात-बात पर दीपक को डांटता था। माना जा रहा है कि इससे क्षुब्ध होकर दीपक ने मालिक के ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक घर में लगे सीसीटीवी से यह बात सामने आई है कि दीपक घटना वाले दिन शाम करीब 05.06 बजे कमरे में जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
दीपक ने बाहर रखा गमछा जैसा कपड़ा उठाया और लाइट जलाकर अंदर चला गया। करीब दो मिनट तक कमरे में हलचल दिखाई दी उसके बाद सन्नाटा पसर गया। माना जा रहा है कि इन्हीं दो मिनटों के भीतर दीपक ने फांसी लगा ली। घटना के करीब 40 मिनट के बाद मृतक का चचेरा भाई नीरज भी कमरे की ओर आता हुआ दिखाई दिया है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: खेत में गन्ना छील रहा था मजदूर...बाघ ने हमला कर किया घायल तो फैली दहशत