एक करोड़ की चोरी की...तीन घंटे में तीन लाख उड़ाये: कानपुर में बेटे ने दोस्तों के साथ की वारदात, होटल में की अय्याशी

कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में कारोबारी के घर हुई एक करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस ने कारोबारी के बेटे समेत उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 24 लाख का माल बरामद कर लिया था। बचे माल की तलाश में पुलिस की तीन टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों ने चोरी के 24 घंटे के भीतर ही तीन लाख रुपये उड़ा दिए थे।
गणेश शंकर विद्यार्थी नगर निवासी कारोबारी का नाबालिग बेटा बीते रविवार की रात दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही घर से एक करोड़ का माल पार कर रफूचक्कर हो गया था। पुलिस ने नाबालिग समेत उसके साथी हिमांशु गौतम, आर्यन त्रिवेदी, आकर्ष दीक्षित व आयुष मणि त्रिपाठी को कल्याणपुर स्थित एक होटल से अय्याशी करते हुए दबोच लिया था।
पुलिस ने 17 लाख के सोने व तीन लाख रुपये कीमत के चांदी के गहनों समेत चार लाख की नगदी बरामद की थी। शेष माल की बरामदगी के लिए पुलिस फरार आरोपित दिव्यांश, राजू गौतम, उत्कर्ष शर्मा, भानू, सागर व आदर्श उर्फ बैटरी की तलाश में जुटी है। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
चोरी का कुछ माल चुरा ले गए दोस्त
पूछताछ के दौरान कारोबारी के नाबालिग बेटे ने पुलिस को बताया कि कल्याणपुर स्थित एक होटल में रुकने के दौरान दिव्यांश, राजू गौतम, उत्कर्ष शर्मा, भानू, सागर व आदर्श उर्फ बैटरी वहां पहुंचे। जहां सभी ने जमकर नशेबाजी की। उसके बेसुध हो जाने पर आरोपित चोरी के कुछ माल को लेकर फरार हो गए।
एक लाख 75 हजार का मोबाइल खरीदा
कारोबारी के बेटे के अनुसार उसने व आयुषमणि त्रिपाठी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान दिव्यांश व राजू गौतम घर के बाहर रेकी कर रहे थे। घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने आर्यन त्रिवेदी से संपर्क किया। आर्यन ने आवास विकास तीन के एक गेस्ट हाउस में सभी को रूम दिलाया।
वहां अपने साथी हिमांशु व आकर्ष उर्फ सल्लू को बुला लिया। देर शाम सभी माल में खरीदारी करने पहुंचे, जहां से कारोबारी के बेटे ने एक लाख 75 हजार का मोबाइल व 20 हजार की खरीदारी की। वहां से निकलकर सभी कल्याणपुर के एक होटल पहुंचे, जहां अय्याशी में लगभग एक लाख रुपये खर्च किया गया।
ये भी पढ़ें- कानपुर में दहेज हत्या में पति, सास व देवर को 7-7 साल कैद: कोर्ट ने तीन दोषियों पर इतने हजार का जुर्माना भी लगाया...