डीजीपी के नाम से एसपी से मांगे 50 हजार

डीजीपी के नाम से एसपी से मांगे 50 हजार

 देहरादून, अमृत विचार: डीजीपी दीपम सेठ के नाम से व्हाट्स एप संदेश भेजकर रुद्रप्रयाग के एसपी से 50 हजार रुपये अपने खाते में जमा कराने को कहने वाले चार युवकों को पुलिस ने गुरुवार को बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि छह जनवरी को उनके सरकारी मोबाइल पर अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप संदेश भेजने वाले ने अपना परिचय डीजीपी उत्तराखंड के रूप में देते हुए एक बैंक खाते में 50 हजार रुपये जमा कराने को कहा।

साइबर प्रकोष्ठ के इंस्पेक्टर राकेश भट्ट की जांच में इस स्कैम के तार महाराष्ट्र और राजस्थान से जुड़े मिले। पुलिस दलों ने इन राज्यों में एक माह तक डेरा डाला। एआई व फॉरेंसिक जांच में छह लोगों की संलिप्तता मिली। इनमें चार आरोपियों राजू प्रजापत, ललित किशोर उपाध्याय, बलवान हुसैन तथा अयूब 
को ट्रांजिट रिमांड पर रुद्रप्रयाग लाया गया है।