3000 हजार रुपए के लिए युवक की नृशंस हत्या, शव को टुकड़ों में काटकर नदी में फेंका, महिला मित्र समेत चार गिरफ्तार

3000 हजार रुपए के लिए युवक की नृशंस हत्या, शव को टुकड़ों में काटकर नदी में फेंका, महिला मित्र समेत चार गिरफ्तार

 बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के कस्बा छपरौली में महज तीन हजार रुपए के विवाद को लेकर युवक की हत्या कर दी गई और शव को तीन टुकड़ों में काटकर हिंडन नदी में बहा दिया गया। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मुख्य आरोपी ने महिला मित्र की मदद से पहले फैजल को मिलने के लिए बुलाया।

महिला मित्र के घर पर फैजल को नशीली चाय पिला दी और इसके बाद दो अन्य दोस्तों की मदद से बेहोशी की हालत में हिंडन नदी के किनारे ले जाकर उसकी बुरी तरह पिटाई की। इसके बाद आरोपी ने फैजल का धारदार हथियार से गला रेत दिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने फैजल के शरीर के तीन टुकड़े किए, जिन्हें तीन बोरियों में भरकर हिंडन नदी में बहा दिया।

घटना के 12 दिन बाद गुरुवार को आखिरकार फैजल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी परवेज और उसकी महिला दोस्त शमा, दो दोस्तों दानिश व सावेज को साजिशन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कस्बा छपरौली के मोहल्ला कुरैशियान निवासी फैजल पानीपत में कपड़े की दुकान में काम करता था और छुट्टियों पर घर आया हुआ था। 15 फरवरी को फैजल अचानक लापता हो गया था।

परिवार ने पहले खुद तलाश की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो 21 फरवरी को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने पड़ोसी परवेज और उसके साथियों पर शक भी जताया था। पूछताछ में आरोपी परवेज ने बताया कि फैसल की हत्या 2021 में हुए एक झगड़े की रंजिश में की गई।

दरअसल, फैसल के भाई फरदीन ने परवेज से 33 हजार रुपए में पुरानी बुलेट बाइक खरीदी थी। जिसमें 30 हजार रुपए चुका दिए गए थे। बाकी 3 हजार रुपए को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और तभी से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी। हत्या की साजिश रचने के लिए परवेज ने अपनी महिला मित्र शमा को इस्तेमाल किया।

शमा मूल रूप से छपरौली की रहने वाली है और शादी के बाद बागपत में रहती थी। परवेज के इशारे पर शमा ने फैसल से दोस्ती बढ़ाई और बातचीत शुरू कर दी। 15 फरवरी को शमा ने फैसल को अपने घर बुलाया और नशीली चाय पिला दी। बेहोश होने के बाद फैसल को कार में डालकर परवेज और उसके साथी हिंडन नदी किनारे ले गए और उसकी गरदन काट दी।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि फैजल हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया है। पैसों के लेनदेन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया था। साजिशन हत्या के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जांच जारी है। जिनके नाम आगे सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। फिलहाल गांव में फोर्स तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का आरोप: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भावनाओं से किया गया खिलवाड़