बदायूं: पुलिस की गाड़ी ने मारी थी टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत

मंगलवार को बाइक से गांव जाने के दौरान सड़क पर बजरी पर फिसल गई थी बाइक

बदायूं: पुलिस की गाड़ी ने मारी थी टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत

उसहैत, अमृत विचार। पुलिस की गाड़ी की चपेट में आकर घायल युवक की सैफई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबिल ओमवीर सिंह ने सैफई जाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। गुरुवार देर शाम शव गांव पहुंचा तो चीत्कार मच गया। शुक्रवार को शव का बेहटी घाट पर अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

उसहैत थाना क्षेत्र के गांव ललोमई निवासी गौरव पुत्र भेदगिरि मंगलवार को बाइक से अपने गांव जा रहे थे। कस्बा उसहैत के कब्रिस्तान के पास बाइक सड़क पर पड़ी बजरी पर फिसलकर अनियंत्रित हो गई और पुलिस की सरकारी गाड़ी से जा टकराई। गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी अपनी गाड़ी से घायल को जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां से सैफई के राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां गौरव ने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार मृतक का भाई सौरभ मानसिक मंदित है। पिता की पहले से मौत हो चुकी है। शव गांव पहुंचने पर प्रधान पति राकेश राठौर, पूर्व प्रधान गिरजपाल, अभिषेक, अभिदेश, अशोक आदि ने शोक व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें - बदायूं: बहू के भाई को गोली मारकर उतारा था मौत के घाट, दोषी ससुर को आजीवन कारावास