Kanpur: बेड पर औंधे मुंह पड़ा मिला मौरंग सप्लायर का शव, नाक से निकल रहा था खून, परिजनों ने कहा ये...

कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौरंग सप्लायर का शव घर में बेड पर औंधे मुंह पड़ा मिला। युवक की मां ने उसे कॉल की, लेकिन फोन रिसीव न होने पर फुफेरे भाई को कॉल कर बात कराने के लिए कहा। वह जैसे ही घर पहुंचा तो देखा घर का दरवाजा खुला था और वह मृत था। वहीं नाक से खून निकल रहा था। अनहोनी की आशंका को देखते हुए उन्होंने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना की। सूचना पर पनकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मूलरूप से कानपुर देहात के भाऊपुर निवासी अवध दीक्षित पनकी रतनपुर में अपना मकान बनावाएं हैं। बताया कि परिवार में 24 वर्षीय पुत्र शिवम दीक्षित पत्नी किरन और बेटी दृष्टि है। परिजनों ने बताया कि माता-पिता व बहन अक्सर गांव वाले घर चले जाते थे। इस कारण शिवम आए दिन शराब का अधिक सेवन करने लगा था।
मौरंग का व्यापार करने वाले उसके साथी अनुराग मिश्रा ने बताया कि उसे बीपी की शिकायत थी। इसके बाद भी आए दिन अधिक शराब का सेवन कर रहा था। बताया कि बुधवार को गांव में रामायण थी, इस कारण माता पिता व बहन चली गई थी। इसके चलते अकेला पाकर उसने दिन भर शराब का सेवन किया। फिर वह लोग अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए।
परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह मां किरन उसे कॉल कर रही थी, जिस पर फोन नहीं रिसीव हुआ। इस पर उन्होंने शिवम के फुफेरे भाई सौरभ को बात कराने के लिए भेजा। जिसने पहुंचते देखा कि दरवाजा खुला पड़ा था और बेड पर वह औंधे मुंह पड़ा था और नाक से खून निकल रहा था। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।