चित्रकूट में स्कार्पियों ने बाइक में मारी टक्कर: दो शिक्षक भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में हर आंख हुई नम

चित्रकूट में स्कार्पियों ने बाइक में मारी टक्कर: दो शिक्षक भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में हर आंख हुई नम

चित्रकूट, अमृत विचार। सड़क हादसे में बुधवार को दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई शिक्षक थे और बाइक से मित्र की बेटी की सगाई में जा रहे थे कि कर्वी-राजापुर रोड पर मोहरवां के पास एक स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। दोनों भाइयों की मौके पर ही सांसें थम गईं। दोनों का शोकाकुल माहौल में अंतिम संस्कार हुआ तो लोगों की आंखें नम हो गईं। 

पहाड़ी थानांतर्गत बछरन गांव निवासी दशरथ प्रसाद सिंह (61) पुत्र स्व. बरमदत्त अपने भाई भरतलाल उर्फ भारत सिंह (59) के साथ बुधवार देर शाम बाइक से राजापुर जा रहे थे। राजापुर के एक गेस्ट हाउस में उनके मित्र मुन्ना सोनी की बेटी की सगाई थी। बताया जाता है कि मोहरवां गांव के पास उनकी बाइक को स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों भाई बुरी तरह से घायल होकर सड़क पर गिर गए और कुछ ही देर में उनकी सांसें थम गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिंदगी की आस में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी। समाचार घर पहुंचा तो रोनापीटना मच गया। 

जिसने भी इस दुखद घटना को सुना, घर की ओर दौड़ पड़ा। पुलिस ने दोनों शवों का गुरुवार को अंतिम संस्कार कराया। दोनों भाइयों के शव गांव पहुंचे तो हर ओर मातम था। ग्रामीणों की भारी भीड़ के बीच दशरथ को बड़े बेटे शैलेंद्र ने और भारत को बड़े बेटे त्रिभुवन ने मुखाग्नि दी।

ये भी पढ़ें- महापौर जी…सफाई के लिए नहीं आता कोई कर्मचारी; कानपुर में Mayor बोलीं- अब शिकायत आने पर नपेंगे जिम्मेदार