लखीमपुर खीरी: आशीष हत्याकांड का खुलासा, दो युवकों को गेट से भगाया तो कर दी हत्या

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली पुलिस ने हरिकरन मैरिज लॉन में दूल्हे के भाई आशीष की गोली मारकर हत्या का चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि हत्या नामजद किए गए आरोपियों ने नहीं की थी। बल्कि शहर के दो युवकों ने उसकी हत्या इसलिए कर दी कि उसने मैरिज लान के गेट पर खड़े होने पर युवकों को भगाया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं आ सका है।
सीतापुर जिले के थाना तंबौर के गांव चंदी भानपुर निवासी कृष्णकांत वर्मा के पुत्र जितेंद्र वर्मा की शादी 20 फरवरी को शहर के हरिकरन मैरिज लॉन में हो रही थी। रात करीब एक बजे दूल्हे के भाई आशीष वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में दुल्हन के चचेरे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की है, लेकिन पुलिस ने जब मैरिज लॉन में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अपनी जांच तेज की तो आरोपों में दम नहीं लगा।
सीसीटीवी में शहर की शिव कॉलोनी निवासी अंशु मिश्रा और कमलापुर निवासी सुनील चौरसिया भागते हुए दिखाई दिए। शक के आधार पर पुलिस ने सुनील चौरसिया को पकड़ा और उससे पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि अंशु उसको शराब के ठेके पर ले गया था। वापस आते समय वह हरिकरन मैरिज लॉन के अंदर गया और आशीष को गोली मार दी। आशीष को गोली क्यों मारी गई। ये सुनील पुलिस को नहीं बता पाया है। फिलहाल पुलिस ने सुनील को जेल भेज दिया है।
शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि हत्यारोपी अंशु मिश्रा की तलाश की जा रही है। अंशु मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद ही आशीष हत्याकांड से पर्दा उठ पाएगा, लेकिन मैरिज लॉन के फुटेज से साफ है कि घटना से करीब एक घंटे पहले अंशू अपने कुछ दोस्तों के साथ खड़ा था और हंगामा कर रहे थे। आशीष ने अंशु मिश्रा और उसके दोस्तों को भगा दिया था। पुलिस का मानना है कि उसी खुन्नस में अंशु वापस आया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : 10 घंटे के अंतराल में दो बाघों की मौत, वन महकमे और टीटीआर प्रशासन में हड़कंप