कानपुर में कार की टक्कर से छात्र की मौत: घर से सैलून जाने के लिए निकला था...कार सवार महाकुंभ से लौट रहे थे

कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर थानाक्षेत्र के हकीम नगर गांव के सामने हाईवे पर रविवार सुबह घर से सैलून जा छात्र को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चौबेपुर थानाक्षेत्र के गुरैया गांव निवासी रवींद्र यादव एक निजी कंपनी में मजदूरी करते है। दो बेटों में बड़ा बेटा सौरभ भी फैक्ट्री में ही काम करता है। जबकि छोटा बेटा अनिकेत (17) कस्बा स्थित एक विद्यालय में कक्षा 10 का छात्र था। रविवार सुबह अनिकेत घर से सैलून जाने के लिए निकला था। इसी दौरान हकीम नगर गांव के सामने हाईवे किनारे खड़े एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए सीएचसी लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूछताछ में कार सवार लोगों ने बताया कि वह प्रयागराज से कुंभ स्नान करके घर वापस नोएडा लौट रहे थे। थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि दुर्घटना करने वाली गाड़ी को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।