बरेली: कंस्ट्रक्शन कंपनी के इस मालिक पर FIR, जरूरी प्रपत्र जमा नहीं कराने पर कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। पीडब्ल्यूडी कार्यालय में अनुबंध गठन के लिए निविदादाता के आवश्यक प्रपत्र जमा नहीं कराने पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंची। डीएम के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने थाना इज्ज्तनगर में तहरीर देकर ब्रिज कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ठेकेदार कटरा के पूर्व विधायक के रिश्ते के भाई हैं।
पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि आईवीआरआई के पास स्थित पुल पर फैंसिंग और प्लांटेशन कार्य के लिए निविदा मांगी गईं थी। इसमें शाहजहांपुर के तिलहर के गांव सिउरा के वरुण यादव ने भी निविदा भेजी थी। वरुण यादव की ब्रिज कंस्ट्रक्शन नाम से कंपनी है। वरुण यादव ने समय पर निविदा से संबंधित दस्तावेज जमा नहीं किए, जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।
ये भी पढ़ें-बरेली: ट्यूशन पढ़ने से किया मना तो छात्रा को पीटा, शिकायत करने पर पिता से भिड़ा प्रिंसिपल