कासगंज: महाशिवरात्रि पर करें पर्याप्त व्यवस्था, डीएम, एसपी ने लहरा गंगा घाट पहुंचकर दिए निर्देश

सोरों, अमृत विचार। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर डीएम, एसपी ने लहरा गंगा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण कर गंगा घाट पर कांवड़ भरने के लिए आने वाले कांवड़ियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए नगर पालिका और प्रशासनिक अधिकारियों को पर्याप्त व्यवस्थाओ का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को डीएम मेधा रूपम, एसपी अंकिता शर्मा दल बल के साथ सोरों के लहरा गंगा घाट पर पहुंची। जहां कांवड़ मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है। महाशिवरात्रि पर्व पर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के कांवड़िए कांवड़ भरने के लिए सोरों के लहरा गंगा घाट, कछला, शहवाजपुर के अलावा कादरगंज गंगा घाट पर आते हैं। कांवड़ियों को कांवड़ भरने के दौरान कोई परेशानी न हो, उसके लिए नगर पालिका सोरों और प्रशासन अभी से पूरी तैयारियां कर लें। लहरा गंगा घाट पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाए। महिला, बालिकाओ के लिए चैजिंग रुप, खोया पाया केंद्र बनाया जाए।
मोबाइल शौचालय के अलावा प्रकाश की व्यवस्था की जाए। ग्रामीण और पीएसी के गोताखोरों को तैनात किया जाए। एसपी अंकिता शर्मा ने कांवड़ियों की सुरक्षा और सहायता के लिए संबंधित पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए। कांवड़ मार्ग पर पुलिस तैनात रहे। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रहे। साथ ही उन्होंने यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह को भी यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें - कासगंज: किसान के साथ मारपीट से आक्रोश, दरोगा पर कार्रवाई की उठाई मांग