शाहजहांपुर: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत, महिला घायल
बाइक से पति-पत्नी अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ शहर से लौट रहे थे गांव

शाहजहांपुर/जमुका, अमृत विचार। मोहम्मदी रोड पर शुक्रवार दोपहर पिकअप ने थाना रोजा क्षेत्र के गांव मुकरमपुर के पास सामने से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पति-पत्नी और तीन वर्षीय मासूम बच्ची घायल हो गई। घटना के कुछ देर बाद पिता और पुत्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि घायल महिला को जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव मुराद निवासी 27 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र रेवती लाल अपनी पत्नी 24 वर्षीय प्रीति व तीन वर्षीय बेटी सौम्या को बाइक पर बैठाकर शुक्रवार दोपहर शाहजहांपुर से मोहम्मदी रोड होते हुए अपने गांव के लिए लौट रहे थे। दोपहर करीब दो बजे बाइक थाना रोजा क्षेत्र के गांव मुकरमपुर के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपती और मासूम बच्ची छिटक कर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, जिससे रोड पर जाम लग गया। वहीं पिकअप चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ में एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर दिया, वहीं जब तक रोजा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करते, तब तक मासूम बच्ची और उसके पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को मॉरचरी और घायल प्रीती को जिला मेडिकल कॉलेज भेजने के साथ ही जाम में फंसे वाहनों का आवागमन शुरू कराया। घटना की सूचना हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को दी। रोते-बिलखते परिजन भी जिला मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। पुलिस ने पिता-पुत्री के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मोहम्मदी रोड पर मुकरमपुर के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मृत्यु हो गई है, घायल महिला को इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पिकअप को कब्जे में ले लिया है, तहरीर मिलने पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। -राजीव कुमार,प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : जुगाड़ वाहन पकड़ा...पुलिस और नेता में हुई तीखी नोकझोंक