पीएम मोदी के विमान पर आतंकवादी हमले की धमकी देने वाला गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा से पहले आतंकवादी हमले की चेतावनी देने वाली कॉल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। मुंबई पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को धमकी भरा कॉल मंगलवार को तब मिला, जब प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह मानसिक रूप से बीमार है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “11 फरवरी को मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक कॉल प्राप्त हुई जिसमें चेतावनी दी गई कि आधिकारिक विदेश यात्रा पर रवाना होने वालेमोदी के विमान पर आतंकवादी हमला कर सकते हैं। सूचना की गंभीर प्रकृति को देखते हुए, पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित किया और जांच शुरू की।”
ये भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट पर लटका दिए डंबल, कंपास से किए घाव... ‘रैगिंग’ का दिल दहला देने वाला मामला, 5 गिरफ्तार