गोंडा: हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर महीने भर से लगा रहा दौड़, नहीं हो रही सुनवाई, पीड़ित ने एडीएम से की शिकायत

गोंडा, अमृत विचार। शनिवार को जिले भर के थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनी और उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। इटियाथोक थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे एक फरियादी ने एडीएम को बताया कि वह हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर महीने भर से दौड़ लगा रहा है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में नगर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जनसुनवाई की। इस दौरान तीन शिकायती पत्र आए जो राजस्व विभाग से संबंधित रहे। तीनों के समाधान के लिए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
इटियाथोक थाने में आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम सदर अवनीश त्रिपाठी ने लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान का निर्देश दिया। ज्वालापुरवा पारासराय निवासी अब्दुल कलाम ने कहा कि गांव के ही खलिहान व बंजर की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। भगवान प्रसाद पांडेय ने कहा कि बिशनपुर तिवारी में उनकी भूमि पर विपक्षी कब्जा किए हुए हैं।
राज बहादुर निवासी पारासराय व रामबरन के बीच रास्ते को लेकर विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया। मायाराम पुत्र राम लखन निवासी पारासराय ने बताया कि महीने भर से वह हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर दौड़ रहे है। कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। राजस्व विभाग से जुड़े 6 मामलों को एसडीएम अवनीश त्रिपाठी ने निस्तारण करने का निर्देश दिया है। तरबगंज थाने में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने फरियादियों की समस्या सुनी।
उपजिलाधिकारी विशाल कुमार ने क्षेत्र के सभी लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को सख्त निर्देश दिया कि कोई भी शिकायत पेंडिंग नही होनी चाहिए। समाधान दिवस मे जमीन सम्बन्धित 5 शिकायते दर्ज की गई जिसमे दो शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मौके पर तहसीलदार अनुराग पाण्डेय, कोतवाल विवेक त्रिवेदी क्षेत्र के लेखपाल व राजस्व निरीक्षक सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
कोतवाली मनकापुर में नायाब तहसीलदार चंदन जयसवाल व अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र भारती ने जनसुनवाई की। इस दौरान कुल 14 मामले आए। जिसमें मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस मौके पर उपनिरीक्षक मुन्ना सिंह, उपनिरीक्षक लल्लन प्रशाद, राजस्व निरीक्षक अमीरुल हसन, लेखपाल रामपूजन सिंह यादव, प्रेमशंकर, राम नारायन बिंद व राजस्व कर्मचारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-गोंडा में भीषण सड़क हादसा: आपस में भिड़ीं चार गाड़ियां, घर में घुसा डंपर, चालक की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा