शाबाश... ओडिशा को बोल्ड कर हरियाणा ने जीता गोल्ड

शाबाश... ओडिशा को बोल्ड कर हरियाणा ने जीता गोल्ड

अमृत विचार, हल्द्वानी। 38 वे राष्ट्रीय खेलों में गुरुवार को बेहद संघर्षपूर्ण रहे महिला फुटबॉल के फाइनल मैच में हरियाणा की खिलाड़ियों ने ओडिशा को पेनल्टी शूटआउट में बोल्ड करते हुए गोल्ड पर कब्जा जमा लिया। इस फाइनल मैच में दोनों टीमों ने आखिरी क्षणों तक गोल करने को लेकर काफी संघर्ष किया लेकिन कोई गोल नहीं कर पाया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से हरियाणा विजेता बना।

 

मैच के दौरान पहले हाफ में 30 वे पहले हाफ में 30 वें मिनट में हरियाणा को गोल करने का मौका मिला, लेकिन ओडिशा के डिफेंस ने गोल होने से रोक लिया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने गोल करने का काफी प्रयास किया। दूसरे हाफ में 60 वे मिनट में हरियाणा को मौका मिला लेकिन वहा मौका नहीं भुना पाई। इसके अगले ही क्षण में ओडिशा को मौका मिला लेकिन वह भी गोल नहीं कर पाई। 90 मिनट पूरे होने के बाद 4 मिनट का अतिरिक्त समय मिला जिस दौरान दोनों ही टीमें गोल करने में असफल रही। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट दिया गया, जिसमें हरियाणा ने बाजी मारी। पेनल्टी शूटआउट के दौरान हरियाणा को पहला मौका मिला, जिसमें वह गोल करने में सफल रहा। ओडिशा पहले मौके पर गोल नहीं कर पाई। इसके बाद हरियाणा लगातार दोनों मौकों पर गोल करने में सफल रहा, जबकि हरियाणा दो मौकों पर गोल नहीं कर पाया। इस तरह हरियाणा ने यह मैच अपने नाम कर लिया।

 

खिलाड़ियों को अपना बेस्ट दियाः नंदिनी

हल्द्वानीः हरियाणा की कप्तान नंदिनी मैच जीतने के बाद काफी खुश नजर आई। उन्होंने बताया कि कप्तान होने के नाते उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देने और एंजॉय के साथ खेलने के लिए मोटिवेट किया। कहा कि सभी की मेहनत और लगन से टीम ने राष्ट्रीय खेलों का पहला गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने कोच व टीम के सभी सदस्यों को भी धन्यवाद दिया